गोविंदपुरी के रास्ते होगा एक जोड़ी और विशेष ट्रेन का संचालन, यात्रियों को गर्मी से मिलेगी सुविधा
अमृत भारत योजना के तहत गोविंदपुरी पिंक स्टेशन से एक और विशेष ट्रेन चलेगी जिससे यात्रियों को गर्मी में राहत मिलेगी। यहाँ पहले से ही 12 जोड़ी ट्रेनें शिफ्ट हो चुकी हैं। रेलवे अधिकारी के अनुसार मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल ग्रीष्मकाल विशेष ट्रेन पांच फेरे लगाएगी। हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली विशेष ट्रेन 30 जून व 3 जुलाई को रद्द रहेगी। रेलवे समयसारिणी 1 जनवरी 2026 से बदलेगी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। अमृत भारत योजना के तहत विकसित पिंक (महिला) स्टेशन गोविंदपुरी के रास्ते एक जोड़ी और विशेष ट्रेन का परिचालन होगा। इससे यात्रियों को गर्मी के दौरान सुविधा मिलेगी। इस स्टेशन पर पहले से ही 12 जोड़ी ट्रेनें जुलाई से चलाने के लिए शिफ्ट की जा चुकी हैं। इससे 100 से अधिक ट्रेनें स्टेशन के रास्ते गुजरने लगेंगी।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन ग्रीष्मकाल विशेष ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दिखाई गई है। मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दो, नौ, 16, 23 व 30 जून को पांच फेरा चलेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को तीन, 10, 17, 24 जून व एक जुलाई को पांच फेरा लगाएगी। इसी तरह हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली विशेष ट्रेन 30 जून व तीन जुलाई को निरस्त रहेगी। रेलवे वर्तमान समयसारिणी पर चल रही ट्रेनों का समय 31 दिसंबर के बाद बदलेगा।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, एक जनवरी, 2026 से नई समयसारिणी प्रभावी होगी।
जल संरक्षण व स्वच्छता को लेकर अभियान
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा के तहत मंगलवार को वर्षा जल संचयन व स्वच्छता को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर जागरूकता लाई गई। रेलवे कालोनियों में बच्चों को जागरूक कर प्लास्टिक व जल प्रदूषण के नुकसान बताए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।