Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CAA Protest in Kanpur : उपद्रव में एक और घायल की मौत, पेट में फंसी थी गोली, परिजन दूसरे दिन लाए थे अस्पताल

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Sun, 22 Dec 2019 01:03 PM (IST)

    बाबूपुरवा में बवाल में अबतक मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।

    CAA Protest in Kanpur : उपद्रव में एक और घायल की मौत, पेट में फंसी थी गोली, परिजन दूसरे दिन लाए थे अस्पताल

    कानपुर, जेएनएन। नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में शुक्रवार को भड़की हिंसा में घायल एक और युवक ने रविवार को दम तोड़ दिया। उपद्रव में घायल को परिजनों ने दूसरे दिन एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया था। एक दिन संक्रमण अधिक फैल जाने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। बवाल में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि गंभीर घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। वहीं प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराने के लिए भी कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते शुक्रवार को बाबूपुरवा के बगाही मस्जिद के पास प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में फायरिंग के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए थे। बेगमपुरवा निवासी मो. शरीफ का 30 वर्षीय पुत्र मो. रईस भी घायल हो गया था। स्वजन उसे स्थानीय डॉक्टर को दिखाने के बाद घर लेकर चले गए। शनिवार सुबह हालत बिगडऩे पर उसे एलएलआर अस्पताल हैलट इमरजेंसी लेकर आए थे। समय से अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण युवक का काफी रक्तस्राव हो चुका था और हेपेटाइटिस बी से भी संक्रमित था।

    गोली उसके पेट में फंसी थी लेकिन स्थिति ऑपरेशन करने लायक नहीं थी। इसके चलते उसे आइसीयू में रखा गया था। रविवार सुबह साढ़े दस बजे उसकी मौत हो गई। बेगमपुरवा से अब तक 13 घायल अस्पताल आ चुके हैं। इनमें दो को उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि तीन की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।