Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे दिन 24 विद्यार्थियों को मिली स्कालरशिप

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Nov 2021 09:29 PM (IST)

    एएचबीटीयू का शताब्दी समारोह में पश्चिमी कैंपस में एल्युमिनाई एसोसिएशन की ओर से दी गई धनराशि ...और पढ़ें

    Hero Image
    दूसरे दिन 24 विद्यार्थियों को मिली स्कालरशिप

    जासं, कानपुर : हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विवि (एचबीटीयू) के शताब्दी समारोह के दूसरे दिन पश्चिमी कैंपस में एल्युमिनाई एसोसिएशन की ओर से 24 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं। साथ ही रिटायर्ड आइआरएस अधिकारी अशोक कुमार चतुर्वेदी समेत नौ पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचबीटीयू की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने संस्थान के पश्चिमी कैंपस में नवनिर्मित मल्टीपरपज हाल में शताब्दी समोराह का भव्य शुभारंभ किया था। कार्यक्रम के बाद एल्युमिनाई एसोसिएशन के सदस्यों ने मंच की कमान संभाली और एसोसिएशन से जुड़े पूर्व छात्रों ने यादें साझा कीं। शुक्रवार को एसोसिएशन की ओर से कुलपति प्रो. समशेर ने नौ पूर्व छात्रों को सम्मानित किया। संस्थान से 1972 में प्लास्टिक टेक्नोलाजी में बीएससी और 1974 में एमएससी करने वाले रिटायर्ड आइआरएस अधिकारी अशोक कुमार चतुर्वेदी को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया गया। अशोक कुमार अपने 37 वर्ष के सेवाकाल में कस्टम विभाग, सेंट्रल एक्साइज, नारकोटिक्स व सर्विस टैक्स जैसे विभागों में महत्वपूर्ण दायित्व संभाल चुके हैं। उन्हें वर्ष 1999 में राष्ट्रपति पदक व प्रशंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जा चुका है।

    भारतीय सेना में इंजीनियर इन चीफ रहे लेफ्टिनेंट जनरल सुरेश शर्मा व दिनेश शहरा फाउंडेशन के मालिक व मशहूर उद्योगपति दिनेश शहरा को भी लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया गया। सुरेश शर्मा ने 1980 में संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग में बीटेक किया था। सरकार ने उन्हें अतिविशिष्ट सेवा मेडल व परम विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किया था। दिनेश शहरा को बिजनेस व‌र्ल्ड मैगजीन की ओर से बेस्ट सीईओ अवार्ड मिला था। कार्यक्रम के दौरान वर्तमान छात्रों ने अपनी रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रिटिग मशीन, रोबो कार आदि बनाकर दिखाए।

    -----------

    इन छात्रों को मिली छात्रवृत्ति

    बीटेक अंतिम वर्ष के दिव्यांग पंत, अनुराग यादव, अनिमेश साहू, अदिति त्रिपाठी, तृतीय वर्ष के पियूष राजपूत, गौरंग माहेश्वरी, संभव जैन, मोनाली चक्रवर्ती, उत्कर्ष अवस्थी, शुभम शुक्ला, रितिक सेठ, गरिमा गुलाटी, सुधांशु तिवारी, एकता गर्ग और द्वितीय वर्ष के हरभजन सिंह गागा, कंदर्प त्रिवेदी, शगुन तिवारी, आदित्य गुप्ता, शुभम पांडेय, देवांश अग्रवाल, दीपक राठौर, स्नेहा अग्रवाल, आदित्य तिवारी और उत्कर्ष पांडेय को छात्रवृत्ति दी गई। एसोसिएशन ने बताया कि विद्यार्थियों को 30-30 हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति दी गई है।

    -----------

    इन्हें भी मिला सम्मान

    वर्ष 1978 में केमिकल इंजीनियरिग से बीटेक करने वाले कारोबारी देवेंद्र कुमार अग्रवाल, 1981 में सिविल इंजीनियरिग से बीटेक करने वाले यूपी पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ मनोज कुमार गुप्ता, 1987 में केमिकल इंजीनियरिग से बीटेक करने वाले शिक्षाविद कमल किशोर पंत और वर्ष 1990 में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिग से बीटेक करने वाले इंडिया मार्ट कंपनी के मालिक दिनेश अग्रवाल को डिस्टिगुइश्ड एल्युमिनाई अवार्ड दिया गया। यूपीडा में कार्यरत आइएएस अधिकारी नेहा जैन और बेंगलुरु में साफ्टवेयर कंपनी संचालित कर रहे संजय कुमार को यंग एचीवर्स अवार्ड प्रदान किया गया।