Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर: उम्र के जिस पड़ाव में रहना था साथ उसमें दंपती ने बेटों की वजह से छोड़ दी दुनिया, ट्रेन से कटकर दी जान

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 02:57 PM (IST)

    कानपुर के घाटमपुर में बरीपाल में रहने वाले 55 व 50 वर्षीय दंपती रात से लापता था और सुबह उनके शव बिलगवां क्रासिंग के पास पड़े मिले। पुलिस ने दंपती के ट्रेन से कटकर जान देने की बात कही है।

    Hero Image
    घाटमपुर में बरीपाल रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर शव पड़े मिले हैं।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। घाटमपुर में उम्र के जिस पड़ाव में साथ रहकर जीवन बिताना था, उसमें दंपती ने मौत को गले लगा लिया। अपने दोनों बेटों की वजह से पति-पत्नी ने बिलगवां क्रासिंग के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी।दोनों देर रात से ही गायब थे और सुबह उनके शव बरीपाल रेलवे स्टेशन से घाटमपुर की ओर क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरीपाल निवासी 55 वर्षीय राजू संखवार अपनी पत्नी 50 वर्षीय रामश्री के साथ रहते थे। राजू मजदूरी करते थे, उनके तीन बेटे अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। एक घर में बंटवारा है। सजेती एसओ जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि राजू के बेटे आसकरन और जयकरन के बीच आपस में झगड़ा होता रहता है। मंगलवार रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था। इससे ऊबकर दोनों पति-पत्नी रात में घर से निकल गए थे।

    सुबह जब बेटों ने देखा तो दोनों घर में नहीं मिले। इसके बाद खोजबीन शुरू की। खेतों में और ट्यूबवेल में जाकर देखा। कुएं में भी तलाश की और रिश्तेदारों को भी फोन पर सूचना दी। इसके बाद जानकारी मिली कि बिलगवां क्रासिंग के पहले रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव 25 मीटर के अंतराल में पड़े हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

    रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के चलते जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को बांदा पोस्टमार्टम कराने के लिए ले गई। सजेती एसओ जनार्दन सिंह ने बताया कि बेटों के झगड़े में दंपती के आत्महत्या करने की बात सामने आई है। फिलहाल मामले को जीआरपी देख रही है।