Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने दीवारों पर लिखे आपत्तिजनक नारे

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 23 Nov 2018 01:44 AM (IST)

    रेलवे के विद्युत विभाग के खिलाफ नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज संघ ने शुरू किया आंदोलन

    सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने दीवारों पर लिखे आपत्तिजनक नारे

    जागरण संवाददाता, कानपुर: नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज संघ (एनसीआरईएस) और रेलवे के बिजली विभाग के बीच ठन गई है। एनसीआरईएस ने बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। बिजली विभाग और एनसीआरईएस में ताजा विवाद विभाग में मुख्य इंचार्ज के चार्ज को लेकर है। संघ के मंडलीय अध्यक्ष मान सिंह ने बताया कि वरिष्ठ सुपरवाइजरों को नजरदंाज करके सबसे कनिष्ठ को इंचार्ज बना दिया गया है। मौजूदा इंचार्ज अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं। ठेकेदारों को मनमाने तरीके से लाभ पहुंचाया जा रहा है। रेलवे कर्मचारियों पर दबाव डालकर ठेकों का काम कराया जाता है। रेलवे की आवासीय कालोनियों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था की हालात खराब हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद सीनियर डीईई द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके खिलाफ संघ ने गुरुवार को स्टेशन डायरेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और आपत्तिजनक नारों से दीवारें पोत दीं। इस मौके पर एके राय, धीरेंद्र प्रताप सिंह, शाखा अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, शाखा सचिव गोविंद रंजन सिंह, अनूप यादव, संजय सागर, हरिपाल सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------

    होगी कार्रवाई

    कार्यालय की दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखने के मामले में एनसीआरईएस के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। स्टेशन डायरेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि डीआरएम अमिताभ ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से दोषी कर्मचारियों को चिन्हित करके उन्हें दंडित करने को आदेश दिया है।