Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3.17 रुपये प्रति यूनिट से बिजली बेचेगा एनटीपीसी, बिल्हौर में दिसंबर से शुरू हो रही पावर प्लांट की यूनिट

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Mon, 09 Nov 2020 11:29 AM (IST)

    बिल्हौर के उत्तरीपूरा गांव के पास पहले 1380 मेगावाॅट के तापीय थर्मल पावर प्लांट की स्थापना की जानी थी सभी जगह से मंजूरी मिलने के बाद एनटीपीसी ने फैसला बदला और सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना की शुरुआत की थी।

    सोलर पावर प्लांट की एक यूनिट से 140 मेगावॉट बिजली मिलेगी। प्रतीकात्मक फोटो

    कानपुर, जेएनएन। नेशनल पॉवर थर्मल कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) 3.17 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली की बिक्री करेगा। यह बिजली बिल्हौर में स्थापित सोलर पॉवर प्लांट की होगी, फिलहाल पाॅवर प्लांट में 140 मेगावॉट की यूनिट दिसंबर में चालू हो जाएगी। इस यूनिट का निर्माण पूरा हो गया है और अब परीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। इसके शुरू होने के बाद सूबे को 140 मेगावॉट बिजली और मिलने लगेगी। इसी तरह यहां 85 मेगावॉट की एक और यूनिट मार्च में शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल्हौर में एनटीपीसी ने 1380 मेगावाॅट के तापीय थर्मल पावर प्लांट की स्थापना की योजना 2008 में तैयार की थी। यहां भूमि का अधिग्रहण भी हुआ और प्लांट के लिए धनराशि भी मंजूर हुई। कोयले की खान भी मंजूर हो गई और पर्यावरण मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की अनुमति भी दी, लेकिन बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखकर एनटीपीसी ने इस प्रोजेक्ट से हाथ वापस खींच लिए और 225 मेगावॉट का सोलर पावर प्लांट लगाने का निर्णय लिया।

    दो साल पहले यूपीनेडा ने 140 मेगावॉट और 85 मेगावाॅट की दो यूनिट स्थापित करने के लिए हरी झंडी दी। करार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरु हुआ जो अब पूरा होने जा रहा है। यह प्लांट पावर ग्रिड से कनेक्ट है, यहां बनने वाली बिजली एनटीपीसी द्वारा उप्र पावर कॉरपारेशन के बेची जाएगी। दिसंबर में शुरू हो रहे यूनिट में उत्पादित बिजली पावर कॉरपाेरेशन 3.17 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदेगा। इसी तरह 85 मेगावॉट की यूनिट मार्च में शुरू होना है। इससे उत्पादित बिजली 3.2 रुपये प्रति यूनिट की दर से बेची जाएगी। एनटीपीसी के महाप्रबंधक मनीष गर्ग ने बताया कि पॉवर प्लांट यूनिट को दिसंबर में शुरू करने की तैयारी पूरी है।

    इन गांवों में अधिग्रहीत की गई भूमि

    मदारा राय गुमान, डोड़वा जमौली, उत्तरी और नदिहा खुर्द गांव की 384.48088 हेक्टेयर भूमि पर प्लांट स्थापित हो रहा है। उत्तरी गांव की 26.2750 हेक्टेयर, मदारा राय गुमान गांव की 172.75388 हेक्टेयर, नदिहा खुर्द गांव की 105.4190 हेक्टेयर और डोड़वा जमौली गांव की 80.0330 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत और पुनर्ग्रहीत की गई थी।