Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आपके मोबाइल पर आ जाएगा हाउस टैक्स, नगर निगम एसएमएस से भेजेगा बिल Kanpur News

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Mon, 16 Dec 2019 09:31 AM (IST)

    नए सिरे मकानों का सर्वे शुरू बकाएदारों को भी एसएमएस से ही भेजे जाएंगे नोटिस। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब आपके मोबाइल पर आ जाएगा हाउस टैक्स, नगर निगम एसएमएस से भेजेगा बिल Kanpur News

    कानपुर, जेएनएन। नगर निगम हाउस टैक्स बिल एसएमएस से भेजने की तैयारी कर रहा है ताकि जल्द गृहस्वामी को बिल मिल जाए। इसके अलावा बकाएदारों को एसएमएस के माध्यम से नोटिस भी भेजी जाएगी। भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआइएस) के तहत नए सिरे से भवनों का सर्वे कराया जा रहा है। भवनों का लेखा जोखा एकत्र करने के साथ ही भवन स्वामी का मोबाइल नंबर भी एकत्र किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी कई मकान मालिकों को नहीं मिल पाता बिल

    नगर निगम अभी हाउस टैक्स बिल कर्मचारियों के माध्यम से घरों में भिजवाता है। कई बार मकान मालिकों को बिल नहीं मिल पाता है। इसको लेकर मकान मालिक अफसरों से शिकायत करते हैं। समस्या को देखते हुए नगर निगम मोबाइल का सहारा लेने जा रहा है। गृह स्वामियों के मोबाइल पर हाउस टैक्स का बिल एसएमएस कर दिया जाएगा। इसकी तैयारी में नगर निगम जुट गया है। ताकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में लागू किया जा सके।

    35 हजार भवन स्वामियों के हैं नगर निगम के पास नंबर

    अभी नगर निगम के पास 35 हजार भवनों के स्वामियों के मोबाइल नंबर है। बाकी भवनों के स्वामियों के मोबाइल नंबर एकत्र किए जा रहे है ताकि आगामी वित्तीय वर्ष में एसएमएस के माध्यम से बिल भेजे जा सके। इसके अलावा बकाएदारों को भी एसएमएस से नोटिस दिया जाएगा।

    2006 के बाद होने जा रहा है जीआइएस सर्वे

    नगर निगम वर्ष 2006 के बाद फिर से जीआइएस सर्वे शुरू करा रहा है। इसके लिए लखनऊ की कंपनी ने वार्ड विश्वबैंक बर्रा से मकानों का सर्वे शुरू कर दिया है। इस बार मकान के स्वामियों के मोबाइल नंबर लिए जा रहे है। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने राजस्व वसूली में जुटे अफसरों को आदेश दिए है कि मकानों के सर्वे के साथ ही बकाएदारों पर भी लगाम कसी जाए। हर हाल में तय लक्ष्य पूरा किया जाए।