Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस टोल फ्री नंबर पर पूछिए कब मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jun 2019 01:51 PM (IST)

    अपर परिवहन आयुक्त (आइटी) ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारी को पत्र भेजकर टोल-फ्री नंबर आवेदकों को बताने के निर्देश दिए हैं।

    अब इस टोल फ्री नंबर पर पूछिए कब मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस

    कन्नौज, जेएनएन। आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी के लिए आरटीओ दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं। टोल-फ्री नंबर घुमाइए और पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी। सूबे में परिवहन विभाग के साथ मिलकर स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस बना रही लखनऊ की निजी कंपनी ने यह नंबर जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भटकना नहीं पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदकों को बताया जाएगा नंबर

    अपर परिवहन आयुक्त (आइटी) विनय कुमार ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारी व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) को पत्र भेजकर कहा कि कंपनी ने आवेदकों की सुविधा के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-1800-152 जारी किया है, जो कार्यालय में आवेदकों को बताया जाएगा। साथ ही सूचना पट व प्रचार-प्रसार के माध्यम से टोल-फ्री नंबर की जानकारी दी जाएगी।

    12 घंटे चलेगी फोन सेवा

    यह सेवा 12 घंटे जारी रहेगी। आवेदक किसी भी कार्यदिवस में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक जानकारी कर सकेंगे। लाइसेंस बनने पर यह भी पता चलेगा कि स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस कब मिलेगा।

    स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की शुरुआत 12 अप्रैल को हुई थी। लेटलतीफी पर आवेदकों को बार-बार जानकारी कार्यालय भागना पड़ता था, टोल-फ्री सेवा से यह दिक्कत भी दूर हो गई है। कन्नौज के एआरटीओ संजय कुमार झा कहते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति जानने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कंपनी ने लोगों की सहूलियत के लिए टोल-फ्री सेवा शुरू की है। इससे घर बैठे जानकारी होगी और उन्हें भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप