अब AC नहीं देगा बिजली बिल का झटका, इस खास ट्रिक का उपयोग कर बचा सकते हैं हजारों रुपये
गर्मी बढ़ने से एसी का इस्तेमाल भी बढ़ गया है जिससे बिजली का बिल काफी बढ़ रहा है। एसी इंजीनियर अजय शर्मा के अनुसार 16 डिग्री सेल्सियस पर चलाने से कंप्रेसर लगातार चलता है और बिजली की खपत बढ़ती है। 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर एसी चलाने से कमरा जल्दी ठंडा होता है और एसी जल्दी-जल्दी कट होता है जिससे बिजली की बचत होती है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। र्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तपती धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है। एसी के साथ दिन गुजर रहा है। अब लगभग सभी लोग अपने घरों में गर्मी से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल शुरू हो चुका है। ऐसे में एसी की वजह से बिजली का बिल देखकर झटका भी लग रहा है। लेकिन इससे बचा जा सकता है।
एसी चलने की वजह से गर्मी में बिजली का बिल काफी बढ़कर आ रहा है। जहां अभी तक दो महीने में दो हजार बिल रहा था। वहीं एक टन का एसी शुरू हो जाने से यह बिल छह हजार तक पहुंच गया है। ज्यादा गर्मी की वजह से लोग एसी को 16 डिग्री टेंपरेचर पर चला रहे हैं।
24 डिग्री पर एसी चला कर सकते हैं बचत
यहीं वजह है कमरे के तापमान को मेनटेन करने के लिए एसी कट होने में समय ले रहा है। क्रंपेसर लगातार चल रहा है जिससे बिजली की खपत बढ़ रही है। लेकिन 16 डिग्री टेंपरेचर की बजाय एसी को 24 डिग्री पर चलाते हैं तो इससे बचा जा सकता है।
एसी इंजीनियर अजय शर्मा बताते हैं कि एयर कंडीशनर में सेट तापमान जब तक रूम के तापमान के बराबर नहीं होता तो वह कट नहीं होगा। 40 से 44 डिग्री सेल्सियस गर्मी की वजह से कमरे के तापमान को एयर कंडीशनर में सेट तापमान के बराबर रखने में मुश्किल होती है। यह ज्यादातर देर तक नहीं रह सकता है।
फिक्स तापमान पर चलाना चाहिए एसी
अगर एसी के तापमान को 24 से 26 तक सेट कर देते हैं तो कमरे का तापमान को जल्द कवर कर लेता है। रूम भी काफी देर तक ठंडा रहता है, इससे एसी जल्दी-जल्दी कट नहीं होता है। एक्सपर्ट की मानें तो कट के बाद एसी चलने से पूरी प्रकिया लेता है जिससे बिजली खपत बढ़ती है। एसी को फिक्स तापमान पर ही चलाना चाहिए। इसे कम या ज्यादा नहीं करना चाहिए।
एसी का एक डिग्री तापमान बढ़ाने से बिजली की खपत छह फीसदी तक कम हो जाती है। अगर आप एसी का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रखने पर 18 प्रतिशत तक बिजली की खपत कम हो जाती है।
एसी एक्सपर्ट, नदीम ने बताया
एसी के लिए 40 डिग्री से ऊपर तापमान खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में उसे बीच-बीच में रेस्ट भी देते रहें। लगातार एसी को न चलाएं और न ही तापमान को बार-बार घटाएं बढ़ाएं। लगातार चलाने की वजह से इसमें आग लगने का भी खतरा रहता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।