Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर में बनने वाली शूटिंग रेंज के निर्माण पर अब तक नहीं मिली एनओसी, 106 लाख रुपये से होना है निर्माण

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Jun 2021 02:49 PM (IST)

    कटरी शंकरपुर सराय में प्रशासन की ओर से पुलिस विभाग को 2.458 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। इसमें पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण के लिए शूटिंग रेंज और रायफल क्लब बनाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था।

    Hero Image
    कानपुर के शंकरपुर कटरी में बनने वाली शूटिंग रेंज की प्रतीकात्मक फोटो।

    कानपुर, जेएनएन। शंकरपुर कटरी में पुलिस शूटिंग रेंज के निर्माण कार्य को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। जिला प्रशासन की तरफ से एनजीटी और सिंचाई विभाग से एनओसी लेनी थी। जो कि अब तक मिल नहीं पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरी शंकरपुर सराय में प्रशासन की ओर से पुलिस विभाग को 2.458 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। इसमें पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण के लिए शूटिंग रेंज और रायफल क्लब बनाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। वहां से इसके निर्माण की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड भवन को दी गई है। पीडब्ल्यूडी अभियंताओं ने सर्वे कर डीपीआर तैयार किया था। इसकी लागत कुल 106 लाख रुपये पीडब्ल्यूडी अभियंताओं द्वार आंकी गई थी। इसका प्रस्ताव मार्च में गया था। हालांकि अब तक इस पर कोई कार्य नहीं हो पाया। अधिशासी अभियंता सीपी गुप्ता ने बताया कि डीपीआर की स्थिति जस की तस है।

    पुलिस शूटिंग रेंज पर हिस्ट्रीशीटर ने किया था कब्जा: कटरी क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर माफिया व प्रधान रामदास ने बेटे व अन्य साथियों के साथ मिलकर कब्जा कर लिया था। उन्होंने यहां अवैध रूप से प्लाटिंग करना शुरू कर दिया था। अब प्रशासन हरकत में आया है और इस भूमि को कब्जा मुक्त कराकर रामदास, उसके बेटे राजेंद्र समेत चार आरोपितों के खिलाफ कोहना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।