Challenger Trophy में India-C से खेलेंगी नीशू चौधरी, उप्र की प्रमुख मध्यक्रम बल्लेबाजों में हैं शुमार
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर महिला क्रिकेटर नीशू चौधरी मूलरूप से सहारनपुर की रहने वाली हैं। वह पिछले 12 वर्षों से क्रिकेट के लिए कानपुर से जुड़ीं हैं और साउथ मैदान में प्रशिक्षण हासिल करके मुकाम पाया है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन यूपीसीए की सीनियर महिला क्रिकेटर नीशू चौधरी चैलेंजर ट्राफी के जरिए टीम इंडिया की राह बनाने का प्रयास करेंगी। उप्र महिला सीनियर टीम की सबसे सफल मध्यक्रम की बल्लेबाज नीशू का चयन चैलेंजर ट्राफी के लिए इंडिया सी टीम में हुआ है।
नीशू 20 नवंबर से रायपुर में शुरू होने वाली प्रतियोगिता के चार मुकाबलों में उप्र की ओर से खेलेंगी। केसीए से अपनी क्रिकेट पारी की शुरुआत करने वाली नीशू इससे पहले तीन बार चैलेंजर ट्राफी में खेलकर उप्र का नाम रोशन कर चुकी हैं।
केसीए के सचिव आलोक गुप्ता ने बताया कि नीशू मूलरूप से सहारनपुर की रहने वाली हैं। वे पिछले 12 वर्षों से क्रिकेट का अभ्यास शहर के साउथ मैदान में करके मुकाम हासिल कर रही हैं। नीशू केसीए के अध्यक्ष एसएन सिंह की देखरेख में क्रिकेट खेलकर उप्र की सबसे प्रमुख मध्यक्रम बल्लेबाजों में शुमार हैं।
उन्होंने बताया कि नीशू वर्ष 2018 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में इंडिया ए टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। उनके चयन पर एसोसिएशन के चेयरमैन डा. संजय कपूर, कौशल कुमार, दिनेश कटियार, पूर्व क्रिकेटर रीता डे, दीपाली शर्मा और उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।