यूपीसीए के नए अध्यक्ष बने निधिपत सिंहानिया, प्रदीप गुप्ता सचिव घोषित, चुनाव पर लगा विराम
यूपीसीए के चुनाव पर विराम लग गया है। सोमवार देर शाम चुनाव अधिकारी एके ज्योति ने पांच पदाें के लिए नामों की घोषणा कर दी है। अब जेके सीमेंट के वाइस चेयरमैन निधिपत सिंहानिया यूपीसीए के अध्यक्ष और प्रदीप गुप्ता सचिव बन गए हैं।

कानपुर, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के नए अध्यक्ष के रूप में जेके सीमेंट के वाइस चेयरमैन निधिपत सिंहानिया (Nidhipat Singhania) और सचिव पद पर फिरोजाबाद के प्रदीप गुप्ता (Pradeep Gupta)के नाम पर मोहर लगा दी। यूपीसीए के चुनाव अधिकारी एके ज्योति ने सोमवार देर शाम सभी पांच पदों पर निर्विरोध हुए नामांकन करने वालों के नाम की घोषणा की। इसके साथ ही यूपीसीए के इतिहास में पहली बार चुनाव होने पर विराम लग गया।
प्रस्तावित चुनाव के नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए जेके सीमेंट के वाइस चेयरमैन निधिपत सिंहानिया और सचिव के लिए प्रदीप कुमार गुप्ता के साथ उपाध्यक्ष के लिए श्यामबाबू और एपेक्स के दो पदों के लिए प्रेम मनोहर गुप्ता और आनंद पाठक ने नामांकन कराया था। सोमवार को चुनाव अधिकारी एके ज्योति ने सभी पदों पर एकमात्र आवेदन होने पर उनके नामों की घोषणा की। इसके साथ ही 13 से 15 फरवरी के बीच होने वाली मतदान प्रक्रिया अब नहीं होगी। किसी भी पद के लिए कोई दूसरा दावेदार सामने न आने से सभी का निर्विरोध चुना गया। इसी के साथ यूपीसीए में लंबे समय से चले आ रहे विवाद का भी अंत हो गया। हालांकि कई मुद्दों को लेकर एपेक्स के बागी सदस्य हाई कोर्ट में सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं।
वर्चुअल होने थे यूपीसीए के चुनाव
पिछले दिनों करीब 42 वर्षों में पहली बार बोर्ड आफ डायरेक्टर की मीङ्क्षटग में चुनाव कराने की योजना बनी। 13 से 15 फरवरी के बीच चुनाव अधिकारी एके ज्योति की देखरेख में वर्चुअल (आभासी) मतदान कराया जाना था। परंतु तय तिथि तक किसी के नामांकन नहीं किए जाने पर सभी का निर्विरोध चुना जाना पहले ही तय हो गया था।
बोले जिम्मेदार : चुनाव अधिकारी ने सभी पदों पर परिणाम घोषित कर दिए हैं। सभी सदस्यों का जल्द ही कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। - मो. फहीम, कार्यवाहक सचिव यूपीसीए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।