Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kanpur Green Park: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को एनजीटी का नोटिस, पढ़ें क्या है पूरा मामला

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 08:08 PM (IST)

    Kanpur Green Park Stadium नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि स्टेडियम में एनजीटी के नियमों का आंशिक रूप से पालन किया जा रहा है। भूजल निकालने के लिए केंद्रीय भूजल प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया गया। ग्रीन पार्क स्टेडियम में यहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आंशिक काम करता पाया गया जबकि दूषित पानी के शोधन के लिए एसटीपी लगाया ही नहीं गया है।

    Hero Image
    कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को एनजीटी का नोटिस

     जागरण संवाददाता, कानपुर : विश्वविख्यात ग्रीन पार्क स्टेडियम पर संकट गहरा गया है। 23 टेस्ट मैच और 15 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने वाले ग्रीन पार्क स्टेडियम में भूगर्भ जलदोहन हो रहा है। यहां पर दूषित पानी को साफ करने के लिए एक भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई मानक का पालन नहीं होने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने ग्रीन पार्क सहित देश के 20 स्टेडियम को नोटिस जारी किया है।

    जल शक्ति मंत्रालय की टीमों ने बीते दिनों देश के 26 स्टेडियमों का निरीक्षण करने के बाद एक रिपोर्ट में तैयार की और अवैध भूजल निकासी के लिए 20 स्टेडियम प्राधिकरणों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

    जिनमें ग्रीन पार्क स्टेडियम भी है। नोटिस में खेल मैदानों में वर्षा जल संचयन और जल भंडारण सिस्टम स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

    नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि स्टेडियम में एनजीटी के नियमों का आंशिक रूप से पालन किया जा रहा है। स्टेडियम में भूजल निकालने के लिए केंद्रीय भूजल प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया गया। ग्रीन पार्क स्टेडियम में यहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आंशिक काम करता पाया गया, जबकि दूषित पानी के शोधन के लिए एसटीपी लगाया ही नहीं गया है।

    उप निदेशक खेल और ग्रीन पार्क स्टेडियम के प्रभारी आरएन सिंह ने कहा कि स्टेडियम में वर्षा जल संचयन और एसटीपी से जुड़ी खामियों पर योजना बनाकर काम किया जाएगा।

    उधर यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि इस बाबत पत्र मिला है, यहां पर जो भी खामियां हैं उनको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

    एस्ट्रो टर्फ का रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बदहालग्रीन पार्क स्टेडियम के मुख्य स्टेडियम के बाहर बना रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आंशिक रूप से संचालित मिला। हाकी के एस्ट्रो टर्फ के पास बना रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पूरी तरह से बदहाल मिला।