Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में तय होगा विहिप का अगला एजेंडा, जून में 11 दिन होगा मंथन

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Mon, 06 May 2019 09:21 AM (IST)

    80 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ दस दिन का प्रवास करेंगे केंद्रीय पदाधिकारी 7 से 17 जून तक चलेगा विश्व ङ्क्षहदू परिषद का शिक्षा वर्ग।

    कानपुर में तय होगा विहिप का अगला एजेंडा, जून में 11 दिन होगा मंथन

    कानपुर, जेएनएन। अगले एक वर्ष तक विश्व हिंदू परिषद की गतिविधियां क्या होंगी, यह इस बार कानपुर में ही तय होगा। 7 से 17 जून तक परिषद के केंद्रीय पदाधिकारी यहां प्रवास कर मंथन करेंगे और 80 जिलों के कार्यकर्ताओं को शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षित भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगठन के नजरिए से विश्व हिंदू परिषद पूर्वी उप्र में चार प्रांत काशी, गोरक्ष, अवध और कानपुर प्रांत में विभाजित है। प्रतिवर्ष अलग-अलग प्रांत में शिक्षा वर्ग आयोजित होता है। 2015 के बाद अब फिर कानपुर प्रांत की बारी है। इस वर्ष 7 से 17 जून तक जाजमऊ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चारों प्रांतों का शिक्षा वर्ग होने जा रहा है। वर्ग के व्यवस्था प्रमुख परिषद के प्रांत सह मंत्री दीनदयाल गौड़ ने बताया कि वर्ग में 80 जिलों के लगभग 300 कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेंगे।

    उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए कई दिग्गज आ रहे हैं। इनमें केंद्रीय संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे, केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय, हुकुमचंद सांवला, लखनऊ क्षेत्र संगठन मंत्री अम्बरीश जी, अखिल भारतीय संयोजिका मातृशक्ति मीनाक्षी ताई और केंद्रीय मंत्री धर्म नारायण का आगमन तय हो चुका है। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप