Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में सामने आया लव जिहाद का अनोखा मामला, प्रेमी को लेकर लापता हुई प्रेमिका

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Tue, 06 Oct 2020 11:13 PM (IST)

    प्रेमी के घर वालों ने युवती पर निकाह के लिए बेटे का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है तो युवती के घरवालों ने बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस में शिकायत की है। अब पुलिस लापता युवक और युवती की तलाश में जुटी है।

    कानपुर में लव जिहाद के केस बढ़ रहे हैं। प्रतीकात्मक फोटो

    कानपुर, जेएनएन। लव जिहाद को लेकर कानपुर बेहद संवेदनशील हो गया है, इस बार ग्वालटोली में लव जिहाद का अनोखा मामला सामने आया है। अबकी बार आरोप एक युवती पर है और प्रेमिका अपने प्रेमी को लेकर लापता है। पटकापुर निवासी युवक के स्वजन ने युवती के परिवार वालों पर निकाह के लिए बेटे का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। इसपर युवती के घरवालों ने बेटी की बरामदगी की मांग करते हुए थाने में तहरीर दी है, पुलिस जांच में जुटी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीलखाना के नवाब साहब का हाता निवासी सुमित कनौजिया का एक दोस्त ग्वालटोली के मकबरा में रहता है। वहीं पर दो वर्ष पहले सुमित की मूलरूप से बहराइच निवासी युवती से दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों में प्रेम हो गया और रविवार को दोनों लापता हो गए। सोमवार को युवती के स्वजन ने ग्वालटोली थाने में सुमित के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने सुमित के पिता को हिरासत में लिया। मंगलवार दोपहर सुमित की मां व अन्य परिवारीजन थाने पहुंचे और युवती के घर वालों पर सुमित का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर हंगामा किया। मां पूजा ने बताया कि सुमित और युवती के बीच दो वर्ष से दोस्ती थी।

    आरोप है कि युवती के स्वजन मुस्लिम रीति रिवाज से शादी के लिए राजी थे। इसीलिए उन्होंने बेटे का धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम सैफ खान रख दिया। इसकी जानकारी तब हुई, जब बेटे को नमाज पढ़ते व रोजा रखते देखा। समझाने पर बेटा झगड़ा करने लगता था। अब युवती के घरवाले शादी से मुकर गए हैं। इसी वजह से सुमित व युवती कहीं चले गए। थाना प्रभारी केके दीक्षित ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। युवक व युवती के बरामद होने के बाद सच्चाई सामने आएगी।