Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी में सतत ऊर्जा पर नए विभाग को हरी झंडी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Dec 2020 01:58 AM (IST)

    बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में मिली स्वीकृति। आइआइटी कानपुर करेगा सहयोग।

    Hero Image
    आइआइटी में सतत ऊर्जा पर नए विभाग को हरी झंडी

    जागरण संवाददाता, कानपुर : देश में प्रदूषण रहित ऊर्जा तैयार करने में आइआइटी कानपुर अपना सहयोग करेगा। यह जल, वायु, सौर के अलावा ऐसे क्षेत्र होंगे, जहां प्राकृतिक तरीके से ऊर्जा मिल सकेगी। इसके लिए छात्र-छात्राएं न सिर्फ पढ़ाई करेंगे, बल्कि शोध भी कर सकेंगे। यह सब यहां के नए विभाग सस्टेनेबल एनर्जी (सतत ऊर्जा) में संभव होगा। इसे लेकर सोमवार को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में सहमति दी गई। इसके लिए विभाग को पहले ही ई-सीनेट से हरी झंडी मिल चुकी थी, जिसपर अंतिम मोहर बोर्ड ने लगा दी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. के राधाकृष्णन ने बताया कि इस क्षेत्र में एक शैक्षणिक विभाग शुरू करना देश की शैक्षिक और प्रौद्योगिकी विकास संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण पहल है। निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि यहां की तकनीक मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत, आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत विकसित की जाएंगी। प्रो. आशीष गर्ग ने बताया कि नए विभाग में कई अन्य विभाग मिलकर काम करेंगे। संस्थान का सतत ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने के लिए पहले ही टेक्सास की राइस यूनिवर्सिटी से करार हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक वाहनों को देंगे बढ़ावा

    प्रो. आशीष गर्ग ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए तरीके की बैट्री डिजाइन करेगी। ग्रीन फ्यूल, सुपर कैपेसिटर और वेस्ट उत्पादों से ऊर्जा तैयार किया जाएगा। सतत ऊर्जा से पावर सेक्टर के क्षेत्र में काम होगा। विभाग से बीटेक, एमटेक और पीचडी की पढ़ाई होगी।

    सूचना प्रौद्योगिकी में स्वरोजगार के संभावनाएं

    कानपुर : डीजी कॉलेज में 'सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं' का नया पाठ्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया। पाठ्यक्रम में ऑन हैंड ट्रेनिग के रूप में पढ़ाया जाएगा। प्राचार्य डॉ. साधना सिंह ने बताया कि इस कोर्स को करने के बाद छात्र छात्राएं जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर व वेब डेवलपर के तौर पर स्वरोजगार भी स्थापित कर सकेंगे। कोर्स में 50 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं।

    -----------------------------