Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:05 PM (IST)
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अगस्त से प्रशिक्षु क्रिकेटरों के लिए नया छात्रावास शुरू होगा। चार करोड़ की लागत से बना यह छात्रावास 150 खिलाड़ियों के लिए आवास स्टडी और मनोरंजन की सुविधाएँ प्रदान करता है। पुराने छात्रावास को संरक्षित किया जाएगा। खेल विभाग ने खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह सौगात दी है जिससे स्टेडियम क्रिकेटरों का केंद्र बनेगा।
जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीन पार्क में प्रशिक्षु क्रिकेटरों के लिए बनाया गया नया छात्रावास अगले महीने यानी अगस्त से शुरू हो जाएगा। 80 बेड की क्षमता वाले इस छात्रावास 150 खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए स्टडी और मनोरंजन रूम के साथ डायनिंग हाल भी बनाया गया है। करीब चार करोड़ की लागत से तैयार किए गए छात्रावास को कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश परियोजना कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने खेल विभाग को हैंडओवर कर दिया है।
अब क्षेत्रीय क्रीड़ा विभाग की ओर से खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया (साई) के छात्रावास की तर्ज पर राष्ट्रीय मानकों के आधार पर इसे तैयार किया गया है। ग्रीन पार्क स्टेडियम की क्रीड़ाधिकारी भानू प्रसाद ने बताया कि नए छात्रावास की शुरुआत होने से स्टेडियम प्रदेश भर के क्रिकेटरों के लिए केंद्र बन जाएगा।
अगले माह से इसे शुरुआत करने की तैयारी है। नए छात्रावास की शुरुआत के बाद पुराने छात्रावास को भी विरासत के रूप में संवारा जाएगा। पूर्व क्रिकेटरों की याद में उसे संरक्षित कर किया जाएगा। जिसका प्रयोग स्टेडियम में होने वाली राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं के दौरान विशेष रूप से किया जाएगा।
बता दें कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में मौजूद पुराने छात्रावास को 1976 में तैयार किए गया था। इसमें अधिकतम 30 खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था है। ऐसे में खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या और खेल संसाधन की अधिकता के चलते खेल विभाग की ओर से स्टेडियम को नए छात्रावास की सौगात दी गई।
स्टेडियम में पुराने छात्रावास में दिग्गज क्रिकेटर गोपाल शर्मा, राहुल सप्रू, आरपी सिंह सीनियर, ज्ञानेंद्र पांडेय, अरविंद कपूर, रामबाबू पाल, प्रवीण गुप्ता, तन्मय, वीरेंद्र मिश्रा जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।