टोल में टैक्स की मार से बचाएगा ‘राजमार्ग यात्रा’ एप, कम टोल का रास्ता भी बताएगा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने जा रहा है। अब टोल में जेब कटने से ‘राजमार्ग यात्रा’ एप बचाएगा। ये एप कम टोल का रास्ता बताएगा। एप से वाहन चालकों को वार्षिक फास्टैग पास का लाभ मिलेंगा। हाईवे की स्थिति और सुविधाओं की दूरी के साथ जानकारी भी मिलेगी।
जागरण संवाददाता,कानपुर। अब हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों की जेब पर टोल टैक्स की मार कम होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) तीन हजार रुपये में वार्षिक पास की सुविधा अगस्त माह से शुरू कर देगा। वहीं इसका लाभ मोबाइल एप ‘राजमार्ग यात्रा’ से मिल जाएगा। इसके साथ ही इस एप में इसी माह नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से वाहन चालक यह जान सकेंगे कि दो शहरों के बीच किस रास्ते पर सबसे कम टोल टैक्स लगेगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। सड़क परिवहन मंत्रालय अब वार्षिक पास की सुविधा देगा। जिसमें दो सौ ट्रिप का लाभ मात्र तीन हजार रुपये में मिलेगा। इसका लाभ राजमार्ग यात्रा एप से भी मिलेगा। हालांकि यह एप पहले से ही लाइव रोड कंडीशन, रूट पर मौजूद सुविधाएं जैसे रेस्ट एरिया, पेट्रोल पंप और इमरजेंसी सेवाओं की जानकारी देता है। लेकिन अब यह एप रास्तों की तुलना कर सबसे किफायती मार्ग भी सुझाएगा।
एप से किस रूट पर कितने टोल प्लाजा और सबसे कम टोल किस रूट में लगेगा इसकी जानकारी मिलेंगी। इसके साथ ही टोल कितना कहां लगेगा यह जानकारी भी एप से मिल जाएगी। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार रास्तों का चयन कर सकेंगे।
2023 में लांच हुआ था एप
एनएचएआइ ने ‘राजमार्ग यात्रा’ एप को 2023 में लांच किया था। इसका उद्देश्य हाईवे पर यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना था। अब इसमें टोल की बचत की सुविधा भी शामिल कर दी गई है, जिससे यह एप वाहन चालकों के लिए और भी उपयोगी हो गया है। लंबी दूरी तय करने वाले वाहन चालकों के लिए यह अपडेट बड़ी राहत साबित होगी। खासकर ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों और निजी वाहनों से यात्रा करने वालों को टोल के खर्च में काफी बचत होगी।
राजमार्ग यात्रा एप से मिलेगी यह जानकारी
- सबसे कम टोल वाले रास्ते की जानकारी
- लाइव रोड कंडीशन और सुविधा केंद्रों की सूचना
- 200 ट्रिप फास्टैग पास की सुविधा
आगामी 15 अगस्त से तीन हजार रुपये के वार्षिक फास्टैग पास की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसका लाभ राजमार्ग यात्रा एप के माध्यम से लिया जा सकेगा। इस एप में नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें फास्टैग पास के साथ ही किस रूट पर टोल कम लगेगा इसकी भी जानकारी मिलेगी। इसस वाहन चालकों को फायदा मिलेगा।
पंकज यादव, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।