Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर : एक सुराग ने खोल दिया पल्लेदार की हत्या का राज, पत्नी का प्रेमी निकला कातिल

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 02:20 PM (IST)

    कानपुर के निराला नगर रेलवे ग्राउंड पर 16 मार्च की सुबह जंगल में पल्लेदार का रक्तरंजित शव मिला था। पत्नी ने चार दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया लेकिन पुलिस को जांच में सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिल गया।

    Hero Image
    पुलिस ने पल्लेदार हत्याकांड का राजफाश किया।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड के जंगल में पल्लेदार की हत्या करके शव फेंकने के मामले में एक छोटे से सुराग ने राजफाश कर दिया। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद आखिर हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पल्लेदार के हाथों की नस कटी होने से आत्महत्या मान रही पुलिस ने दोस्तों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच शुरू की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। मुकदमा दर्ज कराने वाली पल्लेदार की पत्नी का प्रेमी असली कातिल निकला। पुलिस अब पल्लेदार की पत्नी के खिलाफ भी सुबूत जुटा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हुई थी घटना : बर्रा के कर्रही रोड निवासी 32 वर्षीय पल्लेदार कल्लू पत्नी सोनी, बेटी लक्ष्मी, दिव्यांशी और एक वर्षीय बेटे कार्तिक के साथ किराए के मकान में रहता था। 15 मार्च की सुबह काम के लिए घर से निकले पल्लेदार का रक्तरंजित शव 16 मार्च की सुबह निराला नगर रेलवे ग्राउंड के जंगल में मिला था। शरीर पर कमर से ऊपर हिस्से को जानवरों ने नोच खाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर भारी वस्तु से कई बार वार करने से काेमा में जाने के बाद मौत होने की पुष्टि हुई थी। उसके दोनों हाथों की कलाई कटी होने और पास में ही ब्लेड मिलने से पुलिस आत्महत्या मान रही थी लेकिन दो दिन बाद पत्नी ने पति के चार दोस्तों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई तो जांच में असलियत सामने आ गई।

    सीसीटीवी से खुला राज : थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि मुकदमे में नामजद आरोपितों के कपड़े और हाथों का फोरेंसिक टीम ने बेंजाडीन टेस्ट किया तो कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सभी के मोबाइल नंबर व मृतक के मोबाइल नंबर की सीडीआर की जांच शुरू की। साथ ही दीप तिराहे व आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की गई तो कल्लू के साथ 14 मार्च की शाम एक युवक दिखा। इसके बाद उसके साथ दिखे युवक की पहचान के बाद मोबाइल कॉल डिटेल जांची गई तो एक नंबर पर बहुत बार बात होने का सुराग मिला। उसकी जांच की गई तो जानकारी हुई कि मोबाइल नंबर कल्लू के पिता के नाम से था। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि ये नंबर बहू सोनी अपने फोन में इस्तेमाल करती है।

    पत्नी सोनी से होती थी बात : कल्लू के पिता से मिले सुराग के बाद पुलिस का शक बढ़ा और सोनी की कॉल डिटेल चेक की। जांच में सामने आया कि सोनी और पवन नाम के युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोनी और पवन के बीच घंटो बातचीत होती थी। सोनी के मोबाइल से नौबस्ता के पवन कुमार के नंबर पर घटना की शाम से 10 दिन पहले तक सैकड़ों काल की गई थीं। इसपर पुलिस ने पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना कबूल कर ली। पुलिस ने पवन को गिरफ्तार करके अब सोनी के खिलाफ साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।