Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली की फ्लाइट का शेड्यूल जारी, जानिए-कानपुर से उड़ान भरने का समय

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 18 Sep 2021 07:56 AM (IST)

    कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से बेंगलुरू हैदराबाद मुंबई और दिल्ली के लिए विमान सेवा का शेड्यूल जारी कर दिया गया। इन शहरों के लिए इंडिगो और स्पाइस जेट के विमान के उतरने और उड़ान भरने का समय तय कर दिया गया है।

    Hero Image
    कानपुर में विमान सेवा को लगेंगे पंख।

    कानपुर, जेएनएन। चकेरी एयरपोर्ट से बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली की फ्लाइट का शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया गया। विमानन कंपनी इंडिगो अगले माह 15 अक्टूबर से इन विमानों का संचालन करेगी। यह विमान सातों दिन उड़ान भरेंगे। इसके चलते विमानन कंपनी स्पाइसजेट के विमानों के समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकेरी एयरपोर्ट से अभी स्पाइस जेट कंपनी के तीन विमान दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए उड़ान भर रहे हैं जबकि अमृतसर के लिए एक फ्लाइट प्रस्तावित है। विमानन कंपनी ने भी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए विमान सेवा शुरू करने की इच्छा जताई थी जिसे एयरपोर्ट अथारिटी ने अनुमति दे दी। एयरपोर्ट निदेशक बीके झा ने बताया कि चारों फ्लाइट का शेड्यूल 15 से 30 अक्तूबर तक ही जारी किया गया है। शीतकालीन शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। विमानन कंपनी स्पाइस जेट की कोलकाता और दिल्ली की फ्लाइट 78 और 90 सीटर होगी जबकि विमानन कंपनी इंडिगो की फ्लाइट 180 और 189 सीटर होंगी।

    इंडिगो की फ्लाइट का शेड्यूल

    -10:10 बजे दिल्ली से चकेरी आएगी

    -10:40 बजे चकेरी से दिल्ली जाएगी

    -11:30 बजे हैदराबाद से चकेरी आएगी

    -12:00 बजे चकेरी से हैदराबाद जाएगी

    -3:00 बजे मुंबई से चकेरी आएगी

    -3:30 बजे चकेरी से मुंबई जाएगी

    -4:00 बजे बेंगलुरू से चकेरी आएगी

    -4:30 बजे चकेरी से बेंगलुरू जाएगी

    स्पाइस जेट के विमान का शेड्यूल

    -12:50 बजे दिल्ली से चकेरी आएगी

    -1:10 बजे चकेरी से दिल्ली जाएगी

    -1:20 बजे कोलकाता से चकेरी आएगी

    -1:50 बजे चकेरी से कोलकाता जाएगी

    -2:00 बजे मुंबई से चकेरी आएगी

    -2:30 बजे चकेरी से मुंबई जाएगी

    नए टर्मिनल से विमान सेवा में देरी

    चकेरी एयरपोर्ट पर अभी पुराने टर्मिनल से ही इंडिगो की विमान सेवा शुरू होगी। अभी नई टर्मिनल बिल्डिंग का काम पूरा नहीं हो सका है। इंडिगो की 15 सितंबर से चार नई फ्लाइट शुरू होने वाली थी, जिसका समय बढ़ाकर अब 15 अक्टूबर किया गया है। वहीं टर्मिनल बिल्डिंग के काम को पूरा करने की समय सीमा भी बढ़ गई है। अभी शेड्यूल की घोषणा होना बाकी है।