Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुस्तान के खिलाफ जहर उगलने वाला कव्वाल शरीफ हुआ भूमिगत, एमपी पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए कानपुर में डाला डेरा

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 08:16 AM (IST)

    Qawwal Sharif Parwaz News कानपुर के हीरामन पुरवा में रहने वाले कव्वाल शरीफ ने मुकदमा दर्ज होते ही रुख तो बदला ही साथ ही गिरफ्तारी के डर से गायब भी हो गया है। एमपी पुलिस गिरफ्तारी के लिए कानपुर पहुंची तो वह नहीं मिला है।

    Hero Image
    बुधवार की शाम तक अपने घर के आसपास ही देखा गया।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। मध्यप्रदेश के रीवा के मनगवां में आयोजित उर्स में देश को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कानपुर के कव्वाल शरीफ पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। बुधवार की शाम तक वह कानपुर में अपने घर के आसपास देखा गया, मगर मुकदमा दर्ज होते ही वह भूमिगत हो गया। गुरुवार को उसकी तलाश में रीवा पुलिस कानपुर पहुंची, मगर वह घर पर नहीं मिला। रीवा पुलिस ने शहर में ही डेरा डाला हुआ है और उसकी सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कव्वाल शरीफ कानपुर में बेकनगंज थानाक्षेत्र के हीरामन पुरवा में अपने परिवार के साथ रहता है। रीवा में आयोजित उर्स में उसने कहा था कि अगर गरीब नवाज चाह लें तो हिंदुस्तान का पता नहीं चलेगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय विधायक पंचू लाल प्रजापति मुख्य अतिथि थे। मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो मनगवां थाना पुलिस ने बुधवार को कव्वाल शरीफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।

    एसीपी अनवरगंज अकमल खां ने बताया कि रीवा पुलिस आई थी और उन्होंने कव्वाल शरीफ की एक मुकदमे में तलाश की जानकारी दी थी। इसके बाद वह चले गए। उन्होंने किसी तरह की पुलिस सुरक्षा भी नहीं ली। हालांकि जानकारी के मुताबिक रीवा पुलिस कव्वाल के घर पहुंची, मगर वह वहां नहीं मिला। परिवार वालों ने भी उसके बारे में किसी सूचना से इंकार कर दिया है। हालांकि जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कव्वाल शरीफ बुधवार की शाम तक अपने घर के आसपास देखा गया। जैसे ही उसे अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिली, गिरफ्तारी के डर से वह भूमिगत हो गया। अब उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। रीवा पुलिस कानपुर में ही है और कमिश्नरेट पुलिस के साथ मिलकर उसकी तलाश की जा रही है। हालांकि अब उसके कानपुर छोड़कर कहीं दूसरे स्थान में छिपने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। 

    कव्वाल के स्वजन ने की मीडियो से अभद्रता 

    कव्वाल शरीफ परवाज रीवा वाली घटना के बाद कानपुर अपने घर लौट आया था। विवाद बढ़ा तो उसने बुधवार की दोपहर को कई मीडिया कर्मियों के सामने अपना पक्ष रखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करके अपने बयानों का बचाव किया। मगर, मुकदमा दर्ज होने के बाद कव्वाल जहां फरार हो गया, वहीं गुरुवार को जब मीडिया उसके घर पहुंची तो मीडियाकर्मियों से स्वजन ने अभद्रता की। उन्होंने इस प्रकरण पर किसी भी तरह से बात करने से इंकार कर दिया। 

    comedy show banner
    comedy show banner