Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर-बेला रोड पर मिला चार माह से लापता महिला का शव, आधार कार्ड से हुई पहचान

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sun, 27 Jun 2021 11:58 AM (IST)

    बीते 10 मार्च को हाली के दिन महिला घर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों को महिला शव कानपुर-बेला रोड पर पड़ा मिला। पुलिस ने स्वजन को सूचना देकर बुलवाकर शिनाख्त कराई है।

    Hero Image
    पुलिस ने हादसे में महिला की मौत होना बताया है।

    औरैया, जेएनएन। 10 मार्च को होली के दिन घर से लापता हुई महिला का शव 107 दिन बाद बेला थाना क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित पिपरौली शिव गांव के पास मिला। माना जा रहा है किसी वाहन की टक्कर लगने से महिला की मौत हुई है। रविवार तड़के खेतों की ओर जा रहे लोगों ने सड़क पर पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। तलाशी में पुलिस को आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने स्वजन को सूचना देकर बुलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के अंतर्गत निकटवर्ती ग्राम पिपरौली शिव में रविवार तड़के एक महिला का शव देखकर पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। शव के पास पड़े बैग की छानबीन की, इसमें उन्हें आधार कार्ड मिला। इससे मृतका की पहचान हो सकी। थाना प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के आधार कार्ड से हुई शिनाख्त के तहत मृतका ग्राम पचेला थाना एरवाकटरा निवासी सुमन (40 वर्षीय) पत्नी मुकेश बाबू थी। हादसे की जानकारी स्वजन को दी गई।

    मुकेश बाबू ने महिला की पहचान पत्नी सुमन के रूप में की। उसने बताया कि दिमागी संतुलन ठीक न होने से सुमन होली से घर से निकल गई थी। आसपास व नाते-रिश्तेदारों में ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चला। मुकेश द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी कि नहीं, इसकी जानकारी करते हुए जांच की जा रही है। फिलहाल, पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है। हादसा है या फिर कुछ और, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता लग सकेगा।