Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Banda Crime : घर से लापता किसान का तालाब में उतराता मिला शव, स्वजन बोले- बैंक के कर्ज से अक्सर रहते थे परेशान

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 04:14 PM (IST)

    Banda Crime बांदा के बबेरू में घर से गायब किसान का तालाब में शव उतराता मिला है। बेटे ने एक दिन पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

    Hero Image
    Banda Crime : बांदा में किसान का शव देख सनसनी फैल गई।

    बांदा, जागरण संवाददाता। Banda Crime बबेरू में घर से गायब किसान का तालाब में उतराता शव देख सनसनी फैल गई। वह कस्बे में रहकर इलाज करा रहे थे। बेटे ने एक दिन पहले ही उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को बताया कि बैंक का दो लाख रुपये का कर्ज था। कोतवाल का कहना है कि स्वजन ने किसी प्रकार की आशंका नहीं जताई है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

    मरका के ग्राम मऊ का मजरा पनियारी पुरवा निवासी 70 वर्षीय किसान उमेश उर्फ रामकृपाल यादव करीब 25 बीघे के काश्तकार थे। बीमारी के चलते वर्तमान में कस्बे के मनोरथ थोक में रहकर इलाज करा रहे थे।

    रविवार सुबह बिना किसी से बताए घर से निकल गए, देर शाम तक वापस नहीं आने पर स्वजन ने तलाश शुरू की। नाते-रिश्तेदारों के यहां भी कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद बेटे दिनेश ने तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

    रामबक्स तालाब के भीटे के पास पड़ी नजर : सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि रामबक्स तालाब के पूर्वी भीटे पर एक शव उतरा रहा है। सीओ सत्य प्रकाश शर्मा व कोतवाल अरुण कुमार पाठक पहुंचे और शिनाख्त का प्रयास किया। गुमशुदगी दर्ज होने के चलते दिनेश को बुलाया तो उसने पिता के रूप में शिनाख्त की। बताया कि वह तीन भाई और चार बहन हैं।

    प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि स्वजन ने किसी के ऊपर किसी तरह का आरोप व संदेह जाहिर नहीं किया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

    आर्यावर्त बैंक शाखा से लिया था ऋण : दिनेश कुमार ने बताया कि 2007 में आर्यावर्त बैंक मरका शाखा से दो लाख का किसान क्रेडिट कार्ड से लोन ले रखा था। जिसकी चिंता रहती थी। विधायक विशंभर सिंह यादव घटनास्थल पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने हर बिंदु पर जांच की बात कही।