Kanpur News: नाबालिग को पेशाब पिलाकर चप्पल पर थूक चटवाया, Video वायरल होने पर तीन पर FIR
कानपुर के गुजैनी में एक नाबालिग के साथ दबंगों ने हैवानियत की। उसे अगवा कर पीटा गया चप्पल में थूककर चटवाया और पेशाब पिलाया। घटना का वीडियो बनाकर आरोपियों ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की दो टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। गुजैनी ने दबंगों ने नाबालिग के साथ हैवानियत करते हुए उसे अगवाकर कमरे में बंधक बनाकर पीटा और चप्पल में थूककर उसे चटाया। इतना ही नहीं उसको पेशाब पिलाकर घटना का वीडियो भी बनाया।
किसी तरह पीड़ित घर पहुंचा इस दौरान आरोपित वीडियो प्रचलित करने की धमकी देकर धमकाते रहे। घटना के चार दिन बाद शनिवार को घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार देर रात तीन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस की दो टीमें आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
गुजैनी क्षेत्र में रहने वाला 17 वर्षीय किशोर कास्मेटिक की दुकान चलाता है। पीड़ित ने बताया कि 25 जून की शाम वह दुकान पर था, तभी जरौली फेज-दो निवासी दीपक पाल का फोन आया, उसने बताया कि वह राम गोपाल चौराहे के पास बैठा है, घरवालों ने निकाल दिया है। इसपर किशोर दुकान बंद कर वहां पहुंचा।
जेब में दिन भर दुकान से कमाए हुए छह हजार रुपये भी थे। चौराहे पर पहुंचने पर दीपक कार से अपने साथियों शांतनु और डीके के साथ मिला। तीनों किशोर को कुछ दूर स्थित तिकोना पार्क ले गए। वहां से फिर कार में बैठाकर एक कमरे में ले गए, जहां तीनों ने बंधक बनाकर पिटाई की। इसके बाद चप्पल पर थूककर चटवाया।
वीडियो प्रचलित होने के बाद पुलिस ने पीड़ित से संपर्क कर तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर ली है। आरोपितों की तलाश के लिये दो टीमें बनाकर लगातार दबिशें दी जा रही है। - दीपेंद्रनाथ चौधरी, डीसीपी दक्षिण
खुद वीडियो बना किया प्रचलित
आरोपितों ने न केवल किशोर को अगवाकर हैवानियत की सारी हदें पार कीं, बल्कि पूरी घटना का वीडियो भी बनाते रहे। 54 सेकेंड का जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, उसमें किशोर छोड़ देने की गुहार लगा रहा है, इसके बावजूद आरोपित नहीं पसीजे। वीडियो बनाने के बाद उसे प्रचलित भी किया। किशोर ने बताया कि दीपक ने पेशाब पिलाई और डीके ने चप्पल पर थूककर चटवाया, जबकि शांतनु वीडियो बनाता रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।