Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, महाराष्ट्र में होगा सत्ता परिवर्तन, भाजपा बनाएगी सरकार

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 10:06 PM (IST)

    कानपुर पहुंचे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार रामदास अठावले ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र में विकास के नाम पर सब कुछ जीरो रहा है। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को ऐसे बयान नहीं देना चाहिए था।

    Hero Image
    कानपुर के सर्किट हाउस में रामदास अठावले ने की वार्ता।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। महाराष्ट्र में जल्द ही सत्ता परिवर्तन होने वाला है। शिवसेना के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 35 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। भाजपा वहां सरकार बनाने जा रही है। मंगलवार को सर्किट हाउस में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार रामदास अठावले ने पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। बाला साहब ठाकरे ने जिंदगी भर कांग्रेस का विरोध किया था। 2013 में मैं बालाकान साहब से मिला था तब उन्होंने कहा था कि शिव शक्ति के साथ भीम शक्ति मिल जाए तो सरकार हमारी होगी। कुछ वैचारिक मतभेद थे लेकिन राजनीति गठजोड़ करने में कोई समस्या नहीं थी इसलिए मैने गठबंधन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 के विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला लेकिन भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर आयी थी। उद्वव मुख्यमंत्री पद की जिद पर अड़े थे। जबकि भाजपा ने ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया था हालांकि सत्ता में बराबर की भागीदारी की बात तय हुई थी बावजूद इसके उद्वव ठाकरे ने एनसीपी से गठजोड़ कर लिया।उसका नतीजा यह निकला कि शिवसेना के विधायक नाराज हो गए। ढाई साल विवाद में बीता।अब नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 35 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। मेरी सलाह है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फणनवीस को मिलकर सरकार बना लेनी चाहिए। विधायकों को गुजरात ले जाने के सवाल पर बोले हम उन्हें कहीं नहीं ले गए हैं।

    एनसीपी प्रमुख शरद पवार द्वारा लगातार सरकार गिराने के आरोप पर कहा, राजनीति में आरोप लगते रहते हैं।अग्निपथ योजना पर युवाओं के विरोध पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं को सरकार बड़ा अवसर दे रही है। चार साल की नौकरी के बाद युवा मजबूत होंगे। भविष्य के निर्णय ले सकेंगे। सरकार लगातार सुधार कर रही है इसीलिए अधिकतम आयु 21 से बढ़ाकर 23 कर दी गई है। योजना युवाओं के लिए राेजगार की दिशा में बड़ा कदम है।चार साल काम करने के बाद दूसरी नौकरियों में अवसर मिलेंगे।

    भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसे बयान नहीं देने से बचना चाहिए था। ऐसे बयान शांति और अमन में बाधा डालते हैं। इस मौके पर अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के नेतृत्व में शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी, पादरी जितेंद्र समेत अन्य सदस्यों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जिसमें बाबा भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को गूगल से हटाने, नुपुर शर्मा पर कार्रवाई, कानपुर में हुए बवाल में निष्पक्ष कार्रवाई, ईसाई समुदाय पर हो रहे हमले और अफगानिस्तान में गुरुदारों की सुरक्षा की मांग की गई।

    उत्तर प्रदेश में आरपीआइ होगी मजबूत भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (अठावले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मायावती के दिन लद चुके हैं इसलिए अब यहां पार्टी को विस्तार दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में हम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री राहुल अनामावाडेकर, धनीराम पैंथर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।