Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में रोडवेज बसों की दुर्दशा देख राज्यमंत्री का छलका दर्द, कहा...ये सब देखकर शर्म आती है

    By Akash DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 14 Sep 2021 05:36 PM (IST)

    वे गंदगी का दोष यात्रियों पर मढ़ते हैं। हालांकि उनके तर्क संतुष्ट करने वाले नहीं हैं। उनके तर्कों को मानकर ही चलें तो डिपो से निकलकर गंतव्य तक जाने या ...और पढ़ें

    Hero Image
    रोडवेज बसों की हालत भला किससे छिपी है

    कानपुर, जेएनएन। रोडवेज बसों की हालत भला किससे छिपी है। फटी सीटें और फैली गंदगी उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों की पहचान है, यूं कह लीजिए यह बस सेवा पर एक बदनुमा दाग है। रविवार को खुद परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया नेे भी इन हालात पर क्षोभ व्यक्त किया। उन्हेंं कहना पड़ा कि गंदगी देख शर्म आती है। मगर, सवाल यह भी है कि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए परिवहन विभाग में जो तंत्र काम कर रहा या जो जिम्मेदार हैं, उन्हेंं भी शर्म आती है। शायद नहीं...यह बात बसों की गंदगी, साफ-सफाई के उचित नियम तय करने के प्रति अफसरों की अनदेखी बताती है। गंदगी के सवाल पर अधिकारियों के पास टका सा जवाब है-डिपो से बस साफ होकर निकलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे गंदगी का दोष यात्रियों पर मढ़ते हैं। हालांकि, उनके तर्क संतुष्ट करने वाले नहीं हैं। उनके तर्कों को मानकर ही चलें तो डिपो से निकलकर गंतव्य तक जाने या यहां वहां से लौटने में यात्रा के दौरान बसों में सफाई के नियम बने ही नहीं हैं। यात्रा के दौरान साफ-सफाई बरकरार रखने को लेकर भी कोई सख्त नियम नहीं हैं। बसों की फर्श पर बिखरी गंदगी के बीच ही यात्रियों का सफर कटता है। इसके अलावा फटी और टूटी सीटें सुविधाजनक यात्रा में रोड़ा है, जिन पर अधिकारियों के पास सिवा आश्वासन के कुछ नहीं। सोमवार को दैनिक जागरण की पड़ताल में अधिकांश बसों की फर्श पर मूंगफली के छिलके, पानी की बोतले, रैपर सहित अन्य गंदगी पड़ी हुई थी। यात्री इसी गंदगी के बीच बैठने को मजबूर थे। बसों की सीटें जगह-जगह से उखड़ी थीं। चालकों की सीट भी बुरी हालत में थी।

    सरकारी बसों से लाख गुना अच्छी दिखती निजी बस : : रोडवेज बसों के अंदर गंदगी देखकर शर्म आती है। निजी बसों से तुलना की जाए तो फर्क साफ पता चलता है। बसों की सफाई पर ध्यान दें। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी तो वे रोडवेज बसों की ओर आकर्षित होंगे।

    • डिपो में बसों को साफ करने के बाद उनको रवाना किया जाता है। रास्ते यात्री भी बसों में ही गंदगी फैला देते हैं। बसों की बुरी हालत की शिकायत करते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती। -अशीष श्रीवास्तव, परिचालक
    • बसों में व्याप्त समस्याओं की शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है। टूटी सीट पर बैठकर हर दिन 426 किलोमीटर बस चलाते हैं। इससे कमर दुखने लगती है। -मनोज सिंह, चालक
    • रोडवेज किराया पूरा लेता है, लेकिन सुविधाएं कुछ नहीं देता। बसों की सफाई भी नहीं की जाती है। इससे यात्रियों को परेशानी होती है। -गोविंद सिंह, यात्री
    • बहुत कम रोडवेज बसें है जिनमें खामियां न हों। किसी की सीटें फटी है तो किसी में शीशे टूटे हैं। बसें रास्ते में अक्सर खराब हो जाती हैं। -घमंडी लाल, यात्री
    • डिपो में सफाई व धुलाई के बाद बसों को रवाना किया जाता है। रास्ते में यात्री बसों में ही गंदगी फैला देते हैं। बसों में भी खामी हैं, उनको दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। -अनिल अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबधक, रोडवेज