Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानूनगो को खनन माफिया ने डंपर से किया कुचलने का प्रयास; देखते ही बोला- चढ़ा दो इसके ऊपर डंपर

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 02:50 PM (IST)

    Kanpur News कानूनगो ने खनन रुकवा कार्रवाई के लिए पुलिस को फोन कर दिया।इसी बीच स्कार्पियो से राजेंद्र अपने बेटे व भाई के साथ खनन स्थल पर पहुंच गया। खनन माफिया कानूनगो के साथ गालीगलौज व अभद्रता करने लगा।कानूनगो ने जब कहा कि वो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा तो उसने डंपर चालकों से कहा चढ़ा दो डंफर इसके ऊपर।

    Hero Image
    Kanpur Road Accident : कानूनगो को जान से मारने का प्रयास।

    संवाद सहयोगी,महाराजपुर : महाराजपुर में बेखौफ खनन माफिया ने बीती रात अवैध खनन को पकड़ने गए कानूनगो को घेर लिया।खनन माफिया ने डंपर व स्कार्पियो से कानूनगो को कुचलने का प्रयास किया।

    कानूनगो की तहरीर पर महाराजपुर निवासी खनन माफिया राजेंद्र पासवान उर्फ ठेकेदार के खिलाफ खनिकर्म अधिनियम व हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित राजेंद्र ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है।

    महाराजपुर निवासी सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पासवान उर्फ ठेकेदार पिछले कई वर्षों से मिट्टी खनन का काम करा रहा है।शनिवार रात महाराजपुर में राजेंद्र ठेकेदार अवैध मिट्टी खनन करा रहा था। सूचना पर कानूनगो महाराजपुर शिवकिशोर तिवारी व चार लेखपाल मौके पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Kanpur Accident: कानपुर-सागर हाईवे पर डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत

    कानूनगो ने खनन रुकवा कार्रवाई के लिए पुलिस को फोन कर दिया।इसी बीच स्कार्पियो से राजेंद्र अपने बेटे व भाई के साथ खनन स्थल पर पहुंच गया। खनन माफिया कानूनगो के साथ गालीगलौज व अभद्रता करने लगा।कानूनगो ने जब कहा कि वो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा तो उसने डंपर चालकों से कहा चढ़ा दो डंफर इसके ऊपर।

    कानूनगो व लेखपाल वहां से भगे तो उसने अपनी स्कार्पियो कानूनगो के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया।इसी बीच महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई।खनन स्थल से पुलिस ने दो डंपर ,एक बैकहोलोडर व स्कार्पियो गाड़ी पकड़कर सीज कर दी।भाग रहे खनन माफिया को गिरफ्तार कर लिया।

    कानूनगो ने खनन माफिया के खिलाफ खनिकर्म व हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।कार्यवाहक थाना प्रभारी महाराजपुर पवन तिवारी ने बताया कि आरोपित राजेंद्र ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।उसे जेल भेजा जा रहा है।