Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में चार डिग्री गिरा पारा, अब उमस वाली गर्मी करेगी बेहाल; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

    Updated: Wed, 22 May 2024 07:43 AM (IST)

    प्रचंड गर्मी का अहसास करा रहे सूर्यदेव के प्रकोप पर बादलों ने छाता तान दिया है। सोमवार से आए बादलों ने मंगलवार को भी सूरज की गर्मी को रोके रखा। इससे द ...और पढ़ें

    Hero Image
    तापमान घटा, पर उमस वाली गर्मी करेगी बेहाल

    जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रचंड गर्मी का अहसास करा रहे सूर्यदेव के प्रकोप पर बादलों ने छाता तान दिया है। सोमवार से आए बादलों ने मंगलवार को भी सूरज की गर्मी को रोके रखा। इससे दिन का अधिकतम तापमान तेजी के साथ नीचे आया और महज 24 घंटे के दौरान 43.8 डिग्री से 39.8 डिग्री पर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात का न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री से खिसकर 27.8 डिग्री हो गया। इसके बावजूद मौसम विभाग ने उमस भरी गर्मी की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अब पूरे सप्ताह बादल छाए रहने के साथ ही आंधी चलने के आसार हैं। इस दौरान बूंदाबांदी भी हो सकती है।

    उमस भरी गर्मी से मिली राहत

    मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से महज दशमलव दो डिग्री अधिक रहा लेकिन, बादलों के छाए रहने और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी की वजह से वातावरण में आर्द्रता का स्तर बढ़कर 61 प्रतिशत हो गया। इससे दिन में लोगों ने उमस भरी गर्मी से बेचैनी महसूस की। रात का न्यूनतम तापमान भी कम हुआ है लेकिन, अब भी सामान्य से तीन डिग्री ऊपर बना हुआ है।

    चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मौसम में अब वेट बल्ब तापमान की स्थितियां एक बार फिर बनने लगी हैं। जब दिन के अधिकतम तापमान के मुकाबले वास्तविक गर्मी का असर ज्यादा है।

    उन्होंने कहा कि गर्मी का यह मौसम मानवजीवन और पशुओं के लिए ज्यादा खतरनाक है। इससे बचाव की जरूरत है। मौसम में जिस तरह का सिस्टम सक्रिय हो रहा है इससे आने वाले पूरे सप्ताह के दौरान तेज हवा चलने और बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम का मिजाज बदलने से उमस बढ़ने की संभावना है।

    इसे भी पढ़ें: कानपुर में तेज रफ्तार कार ने पांच महिलाओं को रौंदा, चार की मौत; हाईवे पार करने के दौरान हुआ हादसा