युवक को गांव वालों ने चोर समझकर पीटा, रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बनाया बंधक
महाराजपुर में ग्रामीणों ने एक मानसिक रूप से कमजोर युवक को चोर समझकर पीटा और बंधक बना लिया। युवक जिसकी पहचान गणेश गुप्ता के रूप में हुई गोंडा जिले का रहने वाला है। वह भटककर रूमा पहुँच गया था जहाँ ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसे छुड़ाकर मेडिकल जाँच कराई और उसके परिवार को सौंप दिया। युवक नौकरी की तलाश में घर से निकला था।

संवाद सहयोगी, महाराजपुर । महाराजपुर में मंगलवार तड़के एक मानसिक मंदित को चोर समझकर ग्रामीणों ने पीट दिया। उसके दोनों हाथ रस्सी से बांधकर एक कमरे में बंधक बना लिया गया। पुलिस ने युवक को छुड़ाया। मेडिकल के बाद उसे स्वजन को सौंप दिया गया।
मंगलवार तड़के चार बजे रूमा में एक वकील के घर के बाहर 35 वर्षीय युवक खड़ा था। थोड़ी देर बाद वह दरवाजे के पास पहुंचकर अंदर जाने का प्रयास करने लगा। तभी घर के लोग जाग गए और चोर-चोर का शोर मचाकर युवक को दबोच लिया और जमकर पीटने के बाद रस्सी से दोनों हाथ बांधकर कमरे में बंद कर दिया।
पुलिस ले गई थाने
पुलिस युवक को छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस को युवक ने बताया कि उसका नाम गणेश गुप्ता है और वो गोंडा जिले में कोडारे थाने के हसनापुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने स्वजन को सूचना दी और उसका सीएचसी सरसौल में मेडिकल कराया।
शाम को बहन शांति अपने पति के साथ महाराजपुर थाने पहुंचीं और गणेश को अपने साथ लेकर चली गई। चौकी इंचार्ज कुलगांव अमित कुमार ने बताया कि युवक मानसिक मंदित था। वह गांव के लोगों के साथ कहीं नौकरी करने घर से निकला था और भटककर यहां आ गया। स्वजन उसे लेकर चले गए हैं, उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।