Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूरो सर्जरी में एमसीएच व न्यूरोलॉजी में डीएम कोर्स पर मुहर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2021 02:23 AM (IST)

    मुहर लगने के बाद अब दोनों कोर्सो की संबद्धता आसानी से दी जा सकेगी।

    Hero Image
    न्यूरो सर्जरी में एमसीएच व न्यूरोलॉजी में डीएम कोर्स पर मुहर

    जागरण संवाददाता, कानपुर : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग में एमसीएच एवं न्यूरोलॉजी में डीएम कोर्स पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के विद्या परिषद (एकेडमिक काउंसिल) की बैठक में मुहर लग गई। इन दोनों कोर्स के पाठ्यक्रम प्रमाणपत्र के आधार पर नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से इन्हें अनुमति मिलेगी। इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2021-22 से जीएसवीएम में दोनों सुपर स्पेशियलिटी कोर्स में पढ़ाई शुरू करने की दावेदारी और मजबूत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सा संकाय के तहत जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के एमसीएच इन न्यूरो सर्जरी विभाग एवं डीएम इन न्यूरोलॉजी विभाग पाठ्यक्रम (कोर्स) का मसौदा तीन जुलाई 2020 को हुई सीएचजेएमयू की बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में तैयार किया गया था। इन दोनों पाठ्यक्रमों को सीएसजेएमयू की बुधवार को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में विचार के लिए रखा गया। इसमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं डीन प्रो. आरबी कमल ने जुलाई 2020 को तैयार पाठ्यक्रम के मसौदे के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि इसके आधार पर नेशनल मेडिकल कमीशन में कोर्स शुरू करने के लिए आवेदन किया है। जिसका जल्द ही निरीक्षण भी होना है। संबद्धता प्रमाणपत्र मिलने से दावेदारी और मजबूत हो जाएगी। उस पर सभी ने सहमति जताई। विद्या परिसर की मुहर लगने से दोनों पाठ्यक्रम को संबद्धता आसानी से दी जा सकेगी। इस दौरान मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि, प्रो. परवेज खान, डॉ. मनीष सिंह, प्रो. संजय कुमार, प्रो. अनिल वर्मा, डॉ. चंद्रशेखर समेत सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। विद्या परिसर की मुहर लगने से दोनों पाठ्यक्रम को संबद्धता आसानी से दी जा सकेगी।