हैलट के बाल रोग में एक बेड पर दो-दो बच्चे देख महापौर गुस्साईं, विभागाध्यक्ष को लगाई फटकार
हैलट बाल रोग विभाग का महापौर ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में भर्ती बच्चों की हालत देखकर गुस्सा गईं। एक बेड पर दो-दो बच्चे भर्ती थे। साथ ही परिजनों के लिए जल्द कूलर लगवाने को कहा है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। हैलट बाल रोग विभाग का मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज होता देख महापौर नाराज हो गई और उन्होंने विभागाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।
बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यशवंत राव ने बताया कि बेड की संख्या बढ़ाने के लिए शासन को पत्र भेजा जा चुका है। जल्द बेड की संख्या बढ़ा दी जाएगी। इस दौरान बच्चों के परिजनों ने महापौर जी से गर्मी का हवाला देते हुए बताया कि अस्पताल में परिजनों के लिए कूलर का कोई इंतजाम नहीं है जिसके कारण उन लोगों को भीषण गर्मी में पेड़ों की छांव के नीचे बैठना पड़ता है। जिस पर महापौर जी ने 24 घंटे के अंदर तीमारदारों के लिए कूलर लगवाने का आश्वासन दिया है। बता दे कि गर्मी के प्रकोप के चलते इन दिनों हैलट के बाल रोग विभाग में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या हर दिन बढ़ रही है।
बाल रोग विभाग में 170 बच्चे भर्ती हैं। हैलट अस्पताल में मौजूदा समय में कुल 120 बेड और 20 वेंटिलेटर हैं।लेकिन जिस तरह हर दिन भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या बढ़ रही है उससे यहां पर जल्द बेड बढ़ाने की जरूरत है। महापौर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनके पास हैलट और उर्सला अस्पताल को लेकर कई शिकायतें आ रही थी जिस पर उन्होंने आज हैलट अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है। यहां पर बुधवार तक कूलर का इंतजाम करा दिया जाएगा। महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि वह जल्द शहर के सभी अस्पतालों का निरीक्षण करके स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।