Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर: पूजन के दीपक से प्लास्टिक और कोल्डड्रिंक गोदाम में लगी आग, लाखों का माल राख

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Fri, 05 Nov 2021 07:34 AM (IST)

    ओ-ब्लाक सब्जी मंडी स्थित मोहम्मद नजमी के प्लाट में राजेश गुप्ता का प्लास्टिक की कुर्सी व अन्य सामान का गोदाम है। उनके पड़ोस में देव नगर निवासी विशाल अग्रवाल मोहम्मद तैय्यब और मोहम्मद जमील के प्लाट में कोल्डड्रिंक का गोदाम चलाते हैं।

    Hero Image
    फैक्ट्री में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। जूही थाना क्षेत्र के ओ-ब्लाक सब्जीमंडी किदवई नगर में पूजन के दीपक से प्लास्टिक और उसके बगल में स्थित कोल्डड्रिंक के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें तीसरे गोदाम तक पहुंच पाती तब तक पहुंची छह दमकल की गाड़ियों ने सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओ-ब्लाक सब्जी मंडी स्थित मोहम्मद नजमी के प्लाट में राजेश गुप्ता का प्लास्टिक की कुर्सी व अन्य सामान का गोदाम है। उनके पड़ोस में देव नगर निवासी विशाल अग्रवाल मोहम्मद तैय्यब और मोहम्मद जमील के प्लाट में कोल्डड्रिंक का गोदाम चलाते हैं। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात राजेश गुप्ता अपने गोदाम में पूजा करके दीपक आदि जलाकर गए थे। दीपक से प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें निकलती देखकर स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिस पर जूही थाने का फोर्स घटनास्थल पहुंचा। कंट्रोल रूम की सूचना पर किदवई नगर पटाखा बाजार में मौजूद मीरपुर फायर स्टेशन की दमकल की गाड़ी पहुंची और आग बुझानी शुरू की। जब तक अन्य स्थानों से दमकल की कुल छह गाड़ियों के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह भी पहुंचे।आग की लपटों ने विशाल के एक गोदाम को भी चपेट में ले लिया। लपटें जब तक तीसरे गोदाम को अपनी जद में ले पाती उसके पहले ही दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझानी शुरू कर दी। जिससे आग तीसरे गोदाम की ओर बढ़ नहीं पाई। दमकल जवानों ने करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों गोदामों में आग लगने से लाखों के नुकसान हुआ है। सटीक नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है।

    भरभराकर ढह गया टिन शेड

    प्लास्टिक गोदाम की आग इतनी जबरदस्त थी कि वहां लगा टिनशेड भरभराकर ढह गया। टिन शेड ढहने से मलबा नीचे धधकता रहा। जिससे दमकल जवानों को आग बुझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस कर्मी बगल के मकान की छत और गोदाम के मुख्यद्वार से आग बुझाने के प्रयास करते रहे।

    बोले जिम्मेदार: प्राथमिक छानबीन में पूजन के दीपक से आग लगने की जानकारी हुई है। छह दमकल की गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गई है। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।-महेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी