Train Loot: वैशाली एक्सप्रेस में लूट, एसी कोच में चढ़े नकाबपोश बदमाश, यात्रियों में दहशत
Train News नई दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस के एसी कोच में नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की। इससे यात्रियों में दहशत रही। लूटपाट कर पर्स और बैग ले जाने की रेलवे नियंत्रण कक्ष में सूचना दी। उन्नाव व कानपुर सेंट्रल की जीआरपी और आरपीएफ ने एक-दूसरे के क्षेत्र की घटना बताई।

जागरण संवाददाता, कानपुर। बिहार के सहरसा जंक्शन से नई दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस के उन्नाव व कानपुर सेंट्रल के बीच गंगा पुल पर रुकते ही नकाबपोश बदमाश एसी-टू इकोनामी कोच में लूटपाट के इरादे से चढ़े। यात्रियों में दहशत फैल गई। महिला यात्रियों ने रेलवे नियंत्रण कक्ष में पर्स व बैग ले जाने की सूचना दी, लेकिन किसी ने तहरीर नहीं दी। वहीं, उन्नाव और सेंट्रल स्टेशन की आरपीएफ और जीआरपी ने भी घटना एक-दूसरे के क्षेत्र में बताते हुए पल्ला झाड़ लिया।
वैशाली एक्सप्रेस शुक्रवार रात लगभग डेढ़ घंटा देरी से उन्नाव के शुक्लागंज से गंगाघाट रेलवे स्टेशन के रास्ते आगे बढ़ी। इसी दौरान पुल के आउटर पर ट्रेन को सिग्नल नहीं मिलने से रोकना पड़ा। तभी रेलवे नियंत्रण कक्ष में सूचना आई कि एसी-2 के इकोनामी कोच में कई महिलाओं का सामान बदमाश लूट ले गए हैं। ट्रेन टिकट निरीक्षक राजेश ने सुरक्षा दस्ते को बताया तो तत्काल आरपीएफ व जीआरपी टीमें पहुंच गईं।
नियंत्रण कक्ष को सूचना देने वाली महिलाओं इंदु देवी, बेबी कुमारी ने बताया कि रजनी व राजरानी समेत उनके बैग-पर्स बदमाश ले गए हैं। ट्रेन पुल के आसपास खड़ी है। इस पर तत्काल उन्नाव व कानपुर सेंट्रल की जीआरपी और आरपीएफ टीमें सक्रिय हुईं। इस दौरान ट्रेन मुरे कंपनी पुल के पास तक आ गई। पूरी ट्रेन की छानबीन की गई, लेकिन कोई बदमाश नहीं मिला।
सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन अपने निर्धारित समय रात 11:40 बजे के स्थान पर 2:20 बजे आई। यहां महिलाओं से बात करने पर पता चला कि तीन नकाबपोश कोच में चढ़े तो शोर मचाया। घटनास्थल का अंदाजा महिलाएं भी नहीं लगा पाईं। किसी ने कोई तहरीर नहीं दी। इससे ट्रेन को आगे भेज दिया गया।
उन्नाव की तरफ गंगापुल पर वैशाली एक्सप्रेस रुकी थी, तभी रात की घटना है। तीन नकाबपोश कोच में चढ़े, जिससे महिला यात्री डर गईं। टीमें पहुंचने तक वह भाग गए। कोई सामान नहीं लूटा गया। घटना होती तो यात्री तहरीर देते। ऐसी कोई तहरीर भी नहीं मिली।
ओम नारायण सिंह, जीआरपी कानपुर सेंट्रल थाना प्रभारी।
रात में पता चला था कि कानपुर आउटर में ट्रेन में महिलाओं से पर्स, बैग लूटने की घटना हुई है। किसी पीड़ित ने उन्नाव क्षेत्र में ऐसी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
-हरीश कुमार, आरपीएफ उन्नाव पोस्ट के निरीक्षक।
वैशाली एक्सप्रेस गंगाघाट से बिना रुके निकली है। कानपुर सेंट्रल ट्रेन देरी से पहुंची, जिससे साफ है कि उधर ही कहीं रुकी होगी। किसी यात्री ने लूटपाट की शिकायत नहीं की है।
-अरविंद कुमार पांडेय, जीआरपी थाना प्रभारी उन्नाव।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।