Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: शादी का सपना दिखा लोगों के करोड़ों डकार चुकी मैरिज ब्यूरो संचालिका, युवतियों ने पुलिस के सामने किया राजफाश

    Updated: Mon, 06 May 2024 09:00 AM (IST)

    क्या आप शादी करना चाहते हैं? हम आपकी मदद करेंगे लेकिन आपको पंजीयन के रूप में पैसे देने होंगे। हमारे द्वारा भेजे फोटो से युवती को पसंद करना उससे शादी करा देंगे। टेलीकालर के जरिये युवकों को शादी के नाम पर ऐसी ही मीठी-मीठी बातों में फंसाने वाला महिलाओं का एक गिरोह दक्षिण क्षेत्र में सक्रिय है। जो मैरिज ब्यूरो की आड़ में संचालित हो रहा है।

    Hero Image
    शादी का सपना दिखा लोगों के करोड़ों डकार चुकी मैरिज ब्यूरो संचालिका, युवतियों ने पुलिस के सामने किया राजफाश

    अंकुर श्रीवास्तव, कानपुर। क्या आप शादी करना चाहते हैं? हम आपकी मदद करेंगे लेकिन आपको पंजीयन के रूप में पैसे देने होंगे। हमारे द्वारा भेजे फोटो से युवती को पसंद करना, उससे शादी करा देंगे। टेलीकालर के जरिये युवकों को शादी के नाम पर ऐसी ही मीठी-मीठी बातों में फंसाने वाला महिलाओं का एक गिरोह दक्षिण क्षेत्र में सक्रिय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो मैरिज ब्यूरो की आड़ में संचालित हो रहा है। इसका पता तब चला जब झांसी के ट्रक चालक के साथ ऐसी ही घटना हुई। इसके बाद दैनिक जागरण ने इस ठगी को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया तो मैरिज ब्यूरो संचालिका से प्रताड़ित पूर्व में काम करने वाली टेलीकालर ने रविवार को बर्रा चौकी पहुंचकर पुलिस को ठगी के मामलों से अवगत कराया।

    उन्होंने बताया, संचालिका हमारे जरिये सालभर में विभिन्न प्रदेशों के युवकों से ऐसी ही ठगी कर करोड़ों रुपये डकार चुकी है। उनके जाल में फंसकर एक सिपाही तक रुपये गवां चुका है।

    झांसी के ऐरच के नेकेरा गांव निवासी ट्रक चालक खलक सिंह से मैरिज ब्यूरो संचालिका ने उसकी शादी कराने का झांसा देकर 1.10 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए थे। संचालिका ने एक युवती को भेजकर जूही बारादेवी मंदिर में शादी कराई पर दुल्हन उसके करीब सवा लाख के जेवर लेकर भाग गई थी।

    पीड़ित की शिकायत पर डीसीपी दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने जांच के लिए सर्विलांस और साइबर टीम लगाई। रविवार को मैरिज ब्यूरो में पूर्व में काम करने वाली चार युवतियों ने बर्रा चौकी पहुंचकर संचालिका पर मैरिज ब्यूरो की आड़ में ठगी करने का गिरोह चलाने का आरोप लगाया।

    फतेहपुर निवासी युवती ने बताया कि वह आठ जून 2023 से वहां टेलीकालर थी। उसे मोबाइल नंबरों की सूची देकर उन पर काल कर शादी कराने का झांसा देकर ठगी कराई जाती थी। उसने 35 से 40 लोगों के साथ डील कर अलग-अलग युवकों से एक लाख रुपये तक खातों में ट्रांसफर करवाते थे।

    27 अक्टूबर को पिता के निधन के बाद काम छोड़ दिया था। एक दिन रुपयों की जरूरत होने पर संचालिका को दिए बगैर अपने नंबर से काल कर खलक सिंह से 40 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए थे। बर्रा थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में टीम लगाई है। जल्द राजफाश किया जाएगा।

    फेसबुक से फोटो निकाल कर लड़कों को भिजवाती थी

    बर्रा निवासी महिला ने बताया कि उसने संचालिका के दबाव में करीब ढाई माह में 18 से ज्यादा लोगों को फंसाकर प्रत्येक से 40 से 80 हजार रुपये के बीच में ट्रांसफर कराए थे। फेसबुक से लड़कियों की फोटो भी भेजी जाती थी।

    बर्रा निवासी पूर्व कर्मचारी ने बताया कि काल करने के लिए कीपेड फोन और लड़कियों की फोटो भेजने के लिए एंड्रायड फोन देते थे। मीडिया में शिकायत करने के शक पर संचालिका ने एक बार उसे रनिया ले जाकर एक कमरे में बंधक तक बना लिया था।

    पूर्व कर्मियों ने बताया कि पीड़ितों में एक सऊदी अरब का था, जिससे पांच लाख तक वसूले गए। इसके साथ ही जयपुर, उज्जैन, झांसी, घाटमपुर, कानपुर देहात समेत दर्जनों जिलों के 50 से ज्यादा लोगों को शिकार बनाकर वसूली की गई।