औरैया में अजगर निकलने से हड़कंप, पकड़ने में छूटा पसीना, एक महीने में तीसरी मामला
औरैया के गांव इलाके में अस वक्त अजगर मिलने का सिलसिला जारी है। सिंतबर से दिसंबर माह अब तक चार अजगर निकल चुके हैं। जिन्हे रेस्क्यू अभियान के तहत पकड़ा गया। बिधूना में दो अछल्दा में एक के बाद चौथी बार अजगर निकलने की घटना है।

औरैया, जागरण संवाददाता। ग्रामीण अंचलों में अजगर मिलने की घटनाएं बढ़ रही है। सिंतबर से दिसंबर माह अब तक चार अजगर निकल चुके हैं। जिन्हे रेस्क्यू अभियान के तहत पकड़ा गया। बिधूना में दो, अछल्दा में एक के बाद चौथी बार अजगर निकलने की घटना फफूंद थाना क्षेत्र में हुई। गांव मुढ़ी निवासी हरी ज्ञान सिंह मौसम खुलने के बाद खेतों पर फसलों को देखने गए थे। पानी लगाने के लिए उन्होंने सबमर्सिबल की ओर बढ़े तभी उनकी नजर वृत्ताकार में बैठे अजगर पर पड़ी। यह देख उनके हाथ-पांव कांप गए।
शोर मचाया तो पहुंचे ग्रामीण भी देखकर सहम गए। पुलिस और वन विभाग को इस बाबत सूचना दी गई। थाना क्षेत्र के गांव मुढ़ी निवासी हरी ज्ञान सिंह के खेत घर से कुछ दूरी पर है। खेत पर ही सबमर्सिबल लगी है। बुधवार की दोपहर वह फसल देखने के लिए गए हुए थे। सबमर्सिबल के पास करीबचार मीटर लंबा अजगर देखा तो उनके होश उड़ गए। वजन करीब 90 किलो बताया गया। शाेर मचाते हुए ग्रामीणों को एकत्र करते हुए पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में रेस्क्यू के तहत अजगर को एक जाल में कैद करते हुए उसे बीहड़ के जंगल में छोड़ा। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि अजगर निकलने की सूचना पर फौरन टीम भेजी गई थी।
अब तक हो चुकी घटनाओं पर नजर
9 दिसंबर- बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव बेलपुर में एक झाड़ी में करीब तीन मीटर लंबा अजगर फंसा मिला था। रेस्क्यू अभियान के तहत उसे पकड़ा गया था। अजगर का वजन करीब 60 किलो था।
20 दिसंबर- अछल्दा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में बंबा के कुलावे में लगभग सवा तीन फीट लंबा व करीब 70 किलो वजन का अजगर निकला था।
18 सितंबर- कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव भाईपुर में तालाब में मछली पकड़ने के लिए मछुआरों के जाल में करीब डेढ़ मीटर लंबा अजगर का बच्चा फंसा मिला था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।