Kanpur Train Accident Video: युवक की नासमझी ने खतरे में डाली हजारों जानें, कैमरे में कैद घटना ने दहलाया दिल
Kanpur Train Accident Video कानपुर में कासगंज-अनवरगंज रेल रूट पर रावतपुर क्रासिंग पर हुई घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। आरपीएफ अब रेलवे ट्रैक पर बाइक छोड़ने वाले की तलाश कर रही है। ट्रेन से टकराकर बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं।

कानपुर, जेएनएन। कानपुर शहर में शनिवार की सुबह एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर लोगों के दिल दहल गए। वीडियो में एक युवक की नामसमझी साफ नजर आई, जिसकी वजह से हजारों लोगों की जानें खतरे में पड़ गईं। वह क्रासिंग पर रेलवे ट्रैक पर बाइक छोड़कर भाग निकला और ट्रेन आते ही बाइक के परखचे उड़ गए। आरपीएफ ने बाइक के नंबर के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, कासंगज-अनवरगंज रेल रूट पर शुक्रवार की शाम करीब चार बजे रावतपुर रेलवे क्रासिंग बंद थी। कासगंज की आरे से सुपर फास्ट ट्रेन आने वाली थी, जो सेंट्रल की ओर जा रही थी। गेटमैन ने रावतपुर क्रॉसिंग का फाटक बंद कर दिया था, बावजूद इसके कई वाहन सवार बैरियर के नीचे से अपनी बाइक निकाल रहे थे। इसी बीच एक युवक ने भी बाइक बैरियर के नीचे निकाली और रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। इस बीच अचानक सामने ट्रेन आते देखकर बाइक छोड़कर पीछे की ओर भाग निकला। लोगों ने शोर मचाया लेकिन तबतक सुपरफास्ट ट्रेन आ गई। ट्रेन तेजी से बाइक से टकराते हुए निकली तो बाइक के परखच्चे उड़ गए।
कानपुर की रावतपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा टला। बंद क्रॉसिंग को पार करने का प्रयास कर रहे बाइक सवार ने कईयों की जान ख़तरे में डाल दी। अब RPF इसकी तलाश कर रही है। रेलवे क्रॉसिंग पर कभी भी ऐसी गलती ना करें। @RailwaySeva @RailMinIndia @JagranNews #RailwayCrossing #RailAccident pic.twitter.com/82EBOoUGpQ
— amit singh (@Join_AmitSingh) January 30, 2021
ट्रेन से टकरार बाइक के टुकड़े उछलकर आसपास गिरते रहे, हालांकि टुकड़ों से क्रासिंग के आसपास खड़े सैकड़ों लोगों को कोई क्षति नहीं पहुंची। लोगों में चर्चा रही कि यदि बाइक पहियों में फंस जाती तो ट्रेन भी डिरेल हो सकती थी, जिसे बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, भगवान का शुक्र ही रहा कि खतरे में आए कासिंग के आसपास खड़े लोग और ट्रेन में सवार यात्री सुरक्षित रहे।
यह पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी वीडियो क्लिप शनिवार की सुबह वायरल होती रही। वीडियो देखकर लोगों के दिल दहल गए। आरपीएफ ने बाइक कब्जे में लेकर आरटीओ पंजीकरण से युवक की तलाश शुरू की है। इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया की फाटक बंद होने के बावजूद उसे पार करना युवक की गलती है। युवक के खिलाफ रेलवे अधिनियम में कार्यवाही की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।