Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kanpur Train Accident Video: युवक की नासमझी ने खतरे में डाली हजारों जानें, कैमरे में कैद घटना ने दहलाया दिल

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2021 10:54 PM (IST)

    Kanpur Train Accident Video कानपुर में कासगंज-अनवरगंज रेल रूट पर रावतपुर क्रासिंग पर हुई घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। आरपीएफ अब रेलवे ट्रैक पर बाइक छोड़ने वाले की तलाश कर रही है। ट्रेन से टकराकर बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं।

    Hero Image
    कानपुर की रावतपुर क्रासिंग पर घटना हुई है।

    कानपुर, जेएनएन। कानपुर शहर में शनिवार की सुबह एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर लोगों के दिल दहल गए। वीडियो में एक युवक की नामसमझी साफ नजर आई, जिसकी वजह से हजारों लोगों की जानें खतरे में पड़ गईं। वह क्रासिंग पर रेलवे ट्रैक पर बाइक छोड़कर भाग निकला और ट्रेन आते ही बाइक के परखचे उड़ गए। आरपीएफ ने बाइक के नंबर के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कासंगज-अनवरगंज रेल रूट पर शुक्रवार की शाम करीब चार बजे रावतपुर रेलवे क्रासिंग बंद थी। कासगंज की आरे से सुपर फास्ट ट्रेन आने वाली थी, जो सेंट्रल की ओर जा रही थी। गेटमैन ने रावतपुर क्रॉसिंग का फाटक बंद कर दिया था, बावजूद इसके कई वाहन सवार बैरियर के नीचे से अपनी बाइक निकाल रहे थे। इसी बीच एक युवक ने भी बाइक बैरियर के नीचे निकाली और रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। इस बीच अचानक सामने ट्रेन आते देखकर बाइक छोड़कर पीछे की ओर भाग निकला। लोगों ने शोर मचाया लेकिन तबतक सुपरफास्ट ट्रेन आ गई। ट्रेन तेजी से बाइक से टकराते हुए निकली तो बाइक के परखच्चे उड़ गए।

    ट्रेन से टकरार बाइक के टुकड़े उछलकर आसपास गिरते रहे, हालांकि टुकड़ों से क्रासिंग के आसपास खड़े सैकड़ों लोगों को कोई क्षति नहीं पहुंची। लोगों में चर्चा रही कि यदि बाइक पहियों में फंस जाती तो ट्रेन भी डिरेल हो सकती थी, जिसे बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, भगवान का शुक्र ही रहा कि खतरे में आए कासिंग के आसपास खड़े लोग और ट्रेन में सवार यात्री सुरक्षित रहे।

    यह पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी वीडियो क्लिप शनिवार की सुबह वायरल होती रही। वीडियो देखकर लोगों के दिल दहल गए। आरपीएफ ने बाइक कब्जे में लेकर आरटीओ पंजीकरण से युवक की तलाश शुरू की है। इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया की फाटक बंद होने के बावजूद उसे पार करना युवक की गलती है। युवक के खिलाफ रेलवे अधिनियम में कार्यवाही की जाएगी।