Move to Jagran APP

अगर, इन 19 ट्रेनों में आरक्षण कराने की सोच रहे हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर Kanpur News

टूंडला में यार्डरीमॉडलिंग के कारण 77 दिनों तक संचालन प्रभावित रहने से कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

By AbhishekEdited By: Published: Sun, 01 Sep 2019 03:36 PM (IST)Updated: Sun, 01 Sep 2019 03:36 PM (IST)
अगर, इन 19 ट्रेनों में आरक्षण कराने की सोच रहे हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर Kanpur News
अगर, इन 19 ट्रेनों में आरक्षण कराने की सोच रहे हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। अक्सर, यात्रा करने के एक से दो माह पहले लोग ट्रेन में आरक्षण की सोचने लगते हैं। यदि आप भी किसी यात्रा के लिए ट्रेन में आरक्षण कराने की तैयारी कर रहे हैं तो जरूर जान लें कि गाजियाबाद से कानपुर के बीच आने वाले 77 दिनों तक रेल यातायात प्रभावित रहने वाला। रेलवे बोर्ड टूंडला में यार्ड री मॉडलिंग का काम करने जा रहा है, इसके चलते इन दिनों में 19 जोड़ी ट्रेनें समय-समय पर लंबे समय के लिए निरस्त रहेंगी। इतना ही नहीं इस दौरान कई ट्रेनों के मार्गों में भी बदलाव किया गया है।

loksabha election banner

9 सितंबर से 20 अक्टूबर के बीच निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 12179/12180 लखनऊ-आगरा-लखनऊ इंटरसिटी।
  • ट्रेन संख्या 18631/18632 रांची-अजमेर-रांची गरीब नवाज एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 12395/12396 पटना-अजमेर-पटना जियारत एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 15269/15270 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 12419/12420 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस।

एक से दस अक्टूबर के बीच ये टे्रनें नहीं चलेंगी

  • ट्रेन संख्या 14217/14218 प्रयाग-चंडीगढ़-प्रयाग ऊंचाहार एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 13413/13414 व 13483/13484 मालदा टाउन-दिल्ली- मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 14005/14006 दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली लिच्छवी एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 15025/15026 मऊ-आनंदविहार-मऊ एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 14151/14152 कानपुर-आनंदविहार-कानपुर एक्सप्रेस।

20 अक्टूबर को निरस्त रहेंगी ये ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 12561/12562 जयनगर-दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 12815/12816 पुरी-आनंदविहार-पुरी एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 12501/12502 गुवाहाटी-दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 15667/15668 गांधग्राम-कामाख्या-गांधीग्राम एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 12875/12876 पुरी-आनंदविहार-पुरी एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 12505/12506 कामाख्या-आनंदविहार-कामाख्या एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका-हावड़ा कालका एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 12397/12398 गया-आनंदविहार-गया एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 64153 कानपुर-इटावा मेमू।

इनका हुआ मार्ग परिवर्तन

  • ट्रेन संख्या 15045/15046 ओखा-गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस।
  • ट्रेन संख्या 19053/19054 सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 9 सितंबर से 20 अक्टूबर तक कानपुर-टूंडला-झांसी के स्थान पर कानपुर-भीमसेन-उरई-झांसी के बीच चलेंगी।
  • ट्रेन संख्या 19037/19038 व 19039/19040 मुम्बई-लखनऊ-मुम्बई अवध एक्सप्रेस बयाना-आगरा फोर्ट-टूंडला-कानपुर 9 सितंबर 2019 से 20 अक्टूबर तक बयाना से आगरा कैंट से झांसी, भीमसेन होते हुए कानपुर पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 13237/13238 व 13239/13240 मथुरा-कोटा-मथुरा एक्सप्रेस कानपुर-टूंडला-आगरा कैंट-मथुरा के स्थान पर 9 सितंबर से 20 अक्टूबर तक कानपुर से अनवरगंज-कासगंज-मथुरा-अछनेरा होते हुए जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 14853/14854, 14863/14864 और 14865/14866 वाराणसी-जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस 9 सितंबर से 20 अक्टूबर तक कानपुर-टूंडला-आगरा फोर्ट के स्थान पर कानपुर से अनवरगंज-कासगंज-मथुरा-अछनेरा होते हुए जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 12403/12404 इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12987/12988 कोलकाता-सियालदाह-कोलकाता एक्सप्रेस 9 सितंबर से 20 अक्टूबर तक इटावा से बदले मार्ग से होते हुए आगरा कैंट तक जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12819/12820 व 12805/12806 भुवनेश्वर-आनंदविहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12825/12826 रांची-आनंदविहार-रांची एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन विभिन्न तिथियों में किया गया है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.