Manish Gupta Murder: हटाई गई मनीष की पत्नी की पुलिस सुरक्षा, अनजान नंबर से आ रही कॉल; करी ये मांग
Manish Gupta Murder मनीष की पत्नी मीनाक्षी को पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी मगर पिछले दिनों यह सुरक्षा हटा ली गई। मीनाक्षी के मुताबिक जब से सुरक्षा हटाई गई है उसके पास अनजान नंबर से फोन आने शुरू हो गए हैं। कभी कोई कुछ भी नहीं बोलता है तो कभी केवल उसका नाम पूछकर सामने वाला फोन काट देता है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। गोरखपुर के होटल में वहां के पुलिसकर्मियों द्वारा पीट-पीटकर मारे गए प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी की सुरक्षा हटा ली गई है। सुरक्षा हटाए जाने के बाद मीनाक्षी के पास लगातार फोन आ रहे हैं। मीनाक्षी ने पुलिस आयुक्त से मिलकर अपनी जान का खतरा जताते हुए सुरक्षा वापस देने की मांग की है।
27 सितंबर 2021 को कारोबारी मनीष गुप्ता अपने दो दोस्तों के साथ गोरखपुर घूमने गए थे। तारामंडल स्थित होटल कृष्णा पैलेस में रात में पुलिस ने मनीष व उनके दोस्तों की पिटाई कर दी थी। इससे मनीष की मौत हो गई थी।
इन पुलिस अधिकारियों पर दर्ज हुआ था केस
मनीष की पत्नी मीनाक्षी की तहरीर पर पुलिस ने निरीक्षक जगत नारायण सिंह, दारोगा अक्षय मिश्रा, राहुल दुबे, विजय यादव, मुख्य आरक्षी कमलेश यादव, आरक्षी प्रशांत कुमार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जांच सीबीआई को दे दी गई।
यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: प्रेमचंद यादव के अवैध निर्माण पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर? कोर्ट में फैसला सुरक्षित
सीबीआई ने दाखिल किया था आरोप पत्र
जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में सीबीआई ने विवेचना पूरी कर विशेष सीबीआई न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। ट्रायल के समय सीबीआई कोर्ट में दारोगा जगत नारायण पर हत्या का आरोप तय हुआ, जबकि अन्य आरोपितों को सहयोगी माना गया।
इस आधार पर पांचों सहयोगी पुलिसकर्मियों को 10 जनवरी 2023 को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया था। सिपाहियों की रिहाई के साथ ही 13 जनवरी 2023 को अदालत ने मनीष के परिवार को सुरक्षा देने का आदेश दिया था।
अनजान नंबर से आ रहे हैं फोन
तब से मनीष की पत्नी मीनाक्षी को पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी, मगर पिछले दिनों यह सुरक्षा हटा ली गई। मीनाक्षी के मुताबिक जब से सुरक्षा हटाई गई है, उसके पास अनजान नंबर से फोन आने शुरू हो गए हैं। कभी कोई कुछ भी नहीं बोलता है, तो कभी केवल उसका नाम पूछकर सामने वाला फोन काट देता है।
पुलिस आयुक्त से सुरक्षा बहाल करने की मांग
मीनाक्षी ने इस संबंध में पुलिस आयुक्त से मिलकर अपनी जान को खतरा बताया है और ऐसे एक दर्जन संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जानकारी पुलिस आयुक्त को दी है। उन्होंने आशंका जताई है कि जमानत पर छूटे आरोपित पुलिसकर्मी उनकी व उनके बच्चे की हत्या करा सकते हैं। सुरक्षा दोबारा बहाल की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।