तकनीक का कमाल-अमेरिका से लाइव सीसीटीवी पर निगरानी से कानपुर में अपने घर में बचा ली डकैती

Monitoring Of Home Live on CCTV Camera कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में ताला बंद मकान में वारदात के इरादे से तीन बदमाश घुसे। इनको शायद यह पता नहीं था कि मकान मालिक तो अमेरिका से अपने मकान की निगरानी कर रहा है।