महोबा में ट्रैक पर आग की लपटें देखकर रोकी ट्रेन, आधी रात जंगल में एक घंटे खड़ी रही महाकौशल एक्सप्रेस
महोबा में कीड़ारी फटक के पास रेलवे ट्रैक पर आग की तेज लपटें देखकर लोको पायलट ने महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया। रेलवे कर्मियों और दमकल ने आग पर काबू पाया इस बीच एक घंटे तक ट्रेन जंगल में खड़ी रही।

महोबा, जागरण संवाददाता। महाकौशल एक्सप्रेस रात करीब एक बजे महोबा के किड़ारी फाटक से कुछ दूर ट्रैक किनारे लगी आग के कारण एक घंटे तक खड़ी रही। लोको पायलट की सूचना पर जीआरपी व दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो सकी। जंगल एरिया होने से इस बीच ट्रेन के यात्री काफी परेशान रहे। अन्य ट्रेनों का आवागमन बाधित नहीं हुआ।
निजामुद्दीन से जबलपुर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस शुक्रवार रात करीब 11.40 पर महोबा स्टेशन पहुंची। यहां दो मिनट का ठहराव लेने के बाद गाड़ी आगे बढ़ी। बांदा की ओर जाते समय ट्रेन अभी किड़ारी फाटक पार कर पाई थी कि लोकोपायलट ने सूचना कंट्रोल रूम को दी कि ट्रैक के किनारे आग लगी है। 1273/4-5 पर आग लगी होने की सूचना पर निरीक्षक आरपीएफ रजिन्द्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह, हमराह प्रधान आरक्षक बलराम सिंह व जीआरपी इंस्पेक्टर हरिओम मिश्र दमकल टीम के साथ आग बुझाने में जुट गए।
फायर बिग्रेड के सहायक उप निरीक्षक रमाशंकर व अन्य के प्रयास से आग पर जल्द की काबू पा लिया गया। इस दौरान 11.53 से लेकर 12.54 तक महाकौशल एक्प्रेस किड़ारी फाटक से सौ मीटर दूर खड़ी रही। इस दौरान कोई न आने गाड़ी का समय न होने से ट्रैक में कोई बाधा नहीं आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।