Kanpur News: कानपुर ग्रीन पार्क नहीं लखनऊ की मेजबानी में होगा यूपी टी-20 लीग का तीसरा सीजन
उप्र क्रिकेट एसोसिएशन का हाइब्रिड माडल विफल हो गया है। यूपी टी-20 लीग की मेजबानी लखनऊ को मिली। इकाना में दूसरे सीजन के सभी मैच होंगे। गर्वनिंग काउंसिल ने इंटरनेट मीडिया पर शेड्यूल साझा किया। 17 अगस्त से लीग की शुरुआत होगी और छह सितंबर को यूपी टी-20 लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से आयोजित यूपी टी-20 लीग का तीसरा सीजन लखनऊ की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। यूपी टी-20 लीग की गर्वनिंग काउंसिल की ओर से हुई विशेष बैठक में हाइब्रिड माडल पर लीग का आयोजन करने की योजना बनाई गई थी। जो आस्ट्रेलिया ए सीरीज के चलते दूसरे सीजन की तरह ही लीग का तीसरा सीजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम की मेजबानी में खेला होगा। गर्वनिंग काउंसिल की ओर से 17 अगस्त से छह सितंबर का आयोजन करने की घोषणा इंटरनेट मीडिया पर शेड्यूल साझा करके की।
आइपीएल की तर्ज पर यूपी टी-20 लीग का पहला सीजन शहर की मेजबानी में आयोजित हुआ था। जबकि दूसरा सीजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम की मेजबानी में हुआ था। तीसरे सीजन को यूपीसीए और गर्वनिंग काउंसिल की ओर से हाइब्रिड माडल पर कराने की योजना बन चुकी थी। इसके बारे में खुद बीसीसीआइ के तत्कालीन उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल और गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन डीएस चौहान कानपुर प्रीमियर लीग में चर्चा भी कर चुके थे। लेकिन अचानक ही यूपीसीए में हर बार की तरह बंद कमरे में फैसले लिए और लीग की मेजबानी लखनऊ को सौंप दी।
पिछले कुछ वर्षों से घरेलू शृंखला हो या लीग ग्रीन पार्क स्टेडियम को हर बार आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। बताया यह जा रहा है कि ग्रीन पार्क में फ्रेंचाइजी वर्षा में ड्रेनेज की कमी के चलते मैच कराने के पक्ष में नहीं है। इसके साथ ही यहां पर मैच का इंश्योरेंस होने में भी दिक्कत आ रही है। हालांकि यूपीसीए के अधिकारियों की इस बात को क्रिकेट प्रेमी बहुत कम ही हजम कर पा रहे हैं। कि आस्ट्रेलिया ए सीरीज के मैच का इंश्योरेंस मिल रहा है और लीग का नहीं।
इस बारे में यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि ग्रीन पार्क स्टेडियम को 30 सितंबर, तीन और पांच अक्टूबर को होने वाले आस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है। इसलिए यूपी टी-20 लीग के सभी मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कराएं जाएंगे। हमारा फोकस आस्ट्रेलिया ए सीरीज पर ज्यादा है। इसके लिए ग्रीन पार्क को तैयार किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।