Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: किन्नर काजल और उसके भाई को मारने वाले प्रेमी ने दी जान, लिखा- मैंने ही भाई-बहन को मारा

    By vipin trivedi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 11 Aug 2025 09:15 PM (IST)

    Kinnar Kajal Murder Case कानपुर के योगेंद्र विहार में किन्नर काजल और उसके भाई देव की हत्या के आरोपी प्रेमी आकाश विश्वकर्मा ने सतना में आत्महत्या कर ली। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उसने हत्या की बात स्वीकार की है। आकाश ने लिखा कि काजल रुपयों की मांग और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी।

    Hero Image
    किन्नर काजल और उसके भाई का हत्यारोपी आकाश की फाइल फोटो। पुलिस

    जागरण संवाददाता, कानपुर। योगेंद्र विहार खाड़ेपुर नई बस्ती में रहने वाली किन्नर काजल और उसके गोद लिए भाई देव की हत्या के आरोपित प्रेमी आकाश विश्वकर्मा ने भी जान दे दी। मध्य प्रदेश में सतना के एक होटल में सोमवार को उसका शव फंदे पर लटकता मिला। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने किन्नर काजल और फिर उसके भाई की हत्या की बात कबूली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिखा है कि रुपयों की मांग और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। वह बर्रा विश्व बैंक के ए ब्लाक का रहने वाला था। वहीं, हनुमंत विहार थाना पुलिस की एक टीम सतना के लिए रवाना हो गई है।

    मूलरूप से मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी 25 वर्षीय किन्नर काजल गोद लिए ममेरे भाई 12 वर्षीय देव के साथ योगेंद्र विहार खाड़ेपुर नई बस्ती में रहती थी। एक माह पहले ही किन्नर गुरु शिवानी ने उसे रिटायर्ड फौजी अभिमन्यु सिंह के घर में किराये पर कमरा दिलाया था। उसके घर पर ही बर्रा विश्वबैंक के ए ब्लाक निवासी 30 वर्षीय आकाश भी रहता था। उसके और कालज के बीच प्रेम-प्रसंग थे।

    बीते शनिवार यानी नौ अगस्त को काजल और उसके भाई का शव कमरे में मिला था। शव दो से तीन दिन पुराना था। हत्या के बाद काजल का शव दीवान बेड में बंद कर दिया गया था। वहीं, उसके भाई देव का शव फर्श पर पड़ा था। डबल मर्डर के बाद से साथ में रहने वाला प्रेमी आकाश और अन्य साथी फरार थे। काजल की मां ने आकाश समेत तीन पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    आखिरी बार घर से बाहर जाते सीसी कैमरे में दिखा था आकाश

    पुलिस ने सीसी कैमरे खंगाले तो सात अगस्त की सुबह 10:47 बजे काजल दूध लेकर घर के अंदर जाती दिखी, जिसके कुछ देर बाद ही आकाश वहां पहुंचा। उसी दिन दोपहर 1:45 बजे काजल का भाई देव स्कूल से घर पहुंचा। 2:10 बजे देव और आकाश घर से बाहर निकले। करीब आधे घंटे बाद आकाश के साथ ही देव हाथ में कुछ खाने का सामान लेकर वापस आया। इसके बाद शाम 4:15 बजे आकाश घर से निकला और ताला लगाकर निकल गया। इसके बाद न तो कोई घर आया और न ही काजल और उसका भाई बाहर निकले।

    नौ अगस्त को मिला काजल और उसके भाई का शव

    नौ अगस्त को काजल और उसके भाई का शव मिला। ऐसे में सात अगस्त को ही दोनों की हत्या की आशंका जताई गई। पुलिस ने आकाश की तलाश शुरू की। उसकी आखिरी लोकेशन मध्य प्रदेश के सतना में मिली तो पुलिस टीम वहां जाने की तैयारी कर रही थी। इस बीच, सोमवार को सतना पुलिस ने आकाश के आत्महत्या करने की जानकारी कानपुर पुलिस को दी। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आकाश ने सुसाइड नोट में दोनों की हत्या की बात कबूली है। एक टीम को सतना के लिए रवाना किया गया है।

    ट्रेन छूटने पर दोबारा लौटा और कर ली आत्महत्या

    सतना के कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी के अनुसार, आकाश शनिवार को होटल सिद्धांत के कमरा नंबर 27 में ठहरा था। रविवार की शाम को चेकआउट कर रेलवे स्टेशन गया, लेकिन ट्रेन छूटने पर वापस लौटकर उसी कमरे को दोबारा बुक कर रुक गया। सोमवार को होटल के सफाई कर्मी ने कमरे में कोई हलचल न होने पर होटल प्रबंधन को सूचना दी। दरवाजे पर दस्तक देने पर कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को बुलाया। जब कमरे की डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया तो आकाश का शव पंखे से पर्दे के सहारे फंदे पर लटका था।

    एक लाख दे चुका था, और मांग रही थी रुपये

    पुलिस जांच के दौरान मृतक आकाश के पैंट की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा है कि मैं कानपुर में दो लोगों की हत्या करके आया हूं। दोनों भाई-बहन मुझे प्रताड़ित कर ब्लैकमेल कर रहे थे। काजल मुझसे रुपयों की मांग करती थी। प्लाट खरीदने के लिए भी वह रुपये मांग रही थी। वह अब तक एक लाख रुपये उसे दे चुका था। न देने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही थी। इससे तंग आकर ही मैंने पहले काजल फिर देव की हत्या की। मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। मैं अपनी इच्छा से मर रहा हूं।

    आर्केस्ट्रा में डांसर थी काजल, कराई थी प्लास्टिक सर्जरी

    काजल और उसके भाई देव आर्केस्ट्रा में काम करते थे। काजल खुद को किन्नर कहलाना पसंद नहीं करती थी। लड़की बनने के लिए उसने मुंबई के एक अस्पताल में लिंग परिवर्तन के साथ ही चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी भी कराई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि काजल का पूर्व प्रेमी आलोक उर्फ गोलू था। आकाश उसका दूसरा बायफ्रेंड था। उसकी साथी देविका का प्रेमी हेमराज उर्फ अजय भी काजल के करीब आने की कोशिश कर रहा था। काजल की मां गुड्डी ने आलोक, आकाश और हेमराज पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।