Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम कहानी या अपहरण, चार कार सवार युवक तमंचा तानकर शिक्षिका को ले गए, तीन घंटे बाद अपहरणकर्ता ने छोड़ा

    By ankur Srivastava Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:11 PM (IST)

    कानपुर के गुजैनी में दिनदहाड़े एक शिक्षिका का अपहरण हुआ। कार सवार युवकों ने तमंचा दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की सक्रियता से तीन घंटे में आरोपी पीड़िता को घर के पास छोड़ गया लेकिन जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है प्रेम प्रसंग का भी शक है।

    Hero Image
    तमंचा तान कार सवारों ने शिक्षिका का किया अपहरण।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। गुजैनी में कार सवार चार युवकों ने तमंचा तान एक शिक्षिका का अपहरण कर लिया। थाने में सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई तो करीब तीन घंटे बाद एक आरोपित पीड़िता को उसके घर के पास छाेड़ गया। उसने शिक्षिका से मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पिता ने एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजैनी थाना क्षेत्र निवासी युवती क्षेत्र के ही एक स्कूल में पढ़ाती हैं। शिक्षिका के पिता के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बेटी स्कूल की छुट्टी होने पर अन्य शिक्षिकाओं के साथ पैदल घर आ रही थी। स्कूल से कुछ दूरी पर ही सफेद रंग की कार से आए चार युवकों ने उसे कार में बैठाने का प्रयास किया। बेटी के विरोध कर चिल्लाने पर एक आरोपित ने उस पर तमंचा ताना और जबरन धक्का देकर कार में बैठाकर ले गए। साथ रही शिक्षिकाओं ने घर आकर घटना की जानकारी दी।

    उन्होंने बेटी के मोबाइल नंबर पर काल की तो फोन स्विच आफ मिला। इस पर परिवार गुजैनी थाने पहुंचा और बेटी के अपहरण की तहरीर दी। तमंचा तानकर दिन दहाड़े अपहरण करने की बात सुनते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस टीम घटनास्थल के सीसी कैमरे खंगालने लगी।

    पिता ने बताया कि इसीबीच करीब तीन घंटे बाद बाइक सवार एक युवक बेटी को घर से कुछ दूरी पहले छोड़ने के बाद किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। बेटी के घर पहुंचते ही परिवार ने राहत ली।

    गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि घटना संदिग्ध है। शिक्षिका और आरोपित के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग था। फिलहाल पिता की तहरीर पर अपहण की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। सीसी कैमरे जांचे जा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।