Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी की नाक के नीच हुई लूट, कुछ नहीं कर पाई पुलिस

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Sun, 21 May 2017 08:23 AM (IST)

    कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई, चारों ओर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की गई पर बदमाश पकड़ में नहीं आ पाए।

    सीएम योगी की नाक के नीच हुई लूट, कुछ नहीं कर पाई पुलिस

    कानपुर (जेएनएन)। कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समीक्षा बैठक कर रहे थे और एक किलोमीटर दूर बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर को लूट का शिकार बना लिया। वारदात की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। चारों ओर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की गई पर बदमाश पकड़ में नहीं आ पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रावतपुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर पर स्थित बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में शनिवार को बाइक सवार बदमाश ग्राहक बनकर घुसे। दुकान मालिक जगत नारायण से ज्वैलरी दिखाने को कहा। जगत ने जेवर दिखाने के लिए डिब्बा रखा। एक बदमाश ने इधर-उधर देखने के बाद सर्राफ को धक्का मारा और दूसरे ने डिब्बा उठा लिया।

    यह भी पढ़ें: बिट्टा ने यूपी के अपराधियों के लिए सुझाया बुलेट फार बुलेट का फार्मूला

    वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक से भाग निकले। एएसपी गौरव वंशवाल समेत दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जीटीरोड से लगे सभी मोड़ पर चेकिंग शुरू कर दी गई। शुक्रवार को शिवराजपुर में इसी तरह बाइक सवार बदमाशों ने ज्वैलर्स शॉप में घुसकर लूट की थी।

    यह भी पढ़ें: यूपी में अपराधियों का राज, ज्यादातर घटनाएं भाजपा का षड्य़ंत्र: मायावती