Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: कानपुर में अब राहुल, मायावती और अखिलेश की रण संभालने की बारी; इन तारीखों को हो सकती है जनसभा

    Updated: Mon, 06 May 2024 08:37 AM (IST)

    Kanpur Lok Sabha Election प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के सकुशल संपन्न होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस के सामने अब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनावी दौरों की चुनौती होगी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सात मई और बसपा सुप्रीमो मायावती व राहुल गांधी के दस मई को आने की संभावना है।

    Hero Image
    अब राहुल, मायावती और अखिलेश का रण संभालने की बारी

    जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के सकुशल संपन्न होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस के सामने अब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनावी दौरों की चुनौती होगी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सात मई और बसपा सुप्रीमो मायावती व राहुल गांधी के दस मई को आने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिश्नरेट पुलिस आने वाले दिनों में वीआइपी कार्यक्रमों पर लगातार नजर बनाए हुए है। फिलहाल अभी केवल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कार्यक्रम आया है। सात मई को वह रमईपुर में अकबरपुर सीट से आइएनडीआइ गठबंधन के उम्मीदवार राजाराम पाल के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह दोपहर 12.25 बजे हेलीकाप्टर से आएंगे और डेढ़ बजे यहां से उन्नाव में आयोजित जनसभा के लिए निकल जाएंगे।

    10 मई को मायावती करेंगी जनसभा

    वहीं 10 मई को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती रमईपुर के मगरासा में अकबरपुर से बसपा उम्मीदवार राजेश द्विवेदी के समर्थन में जनसभा करेंगी। 10 मई को ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के शहर में रोड शो करने की सूचना है। हालांकि राहुल गांधी के रोड शो को लेकर अभी कोई कार्यक्रम नहीं आया है।

    इसे भी पढ़ें: साइकिल से 26 किमी का सफर तय कर कोतवाली पहुंचे SP, मचा हड़कंप; IPS अधिकारी को देख बाल कटवा रहे सीओ बोले- जय हिंद