Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेले मामा की शादी में जलूल जलूल आना.., पर खुद नहीं पहुंच सकी परी और रास्ते में हो गई मौत

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 02:39 PM (IST)

    फतेहपुर से बाइक सवार युवक पत्नी और बेटियों को लेकर घाटमपुर के गांव डुहरु साले की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था। सजेती में कुरिया गांव के सामने बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद वैन पलट गई।

    Hero Image
    कानपुर के सजेती में कुरिया गांव के सामने हादसा हुआ है।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। अक्सर शादी के कार्ड में मनुहार देखने को मिलती है, मेले मामा की शादी में जलूल जलूल आना...। ऐसी ही एक मनुहार करने वाली छह साल की परी ने मामा की शादी में पहुंचने से पहले ही दुनिया छोड़ दी। मां-पिता व बहन के साथ शादी में शामिल होने निकली परी की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र में कुरिया गांव के पास की है, यहां एक वैन की टक्कर से बाइक सवार बच्ची ने दम तोड़ दिया और मां-पिता व बहन जख्मी हो गए। बाइक सवार युवक परिवार को लेकर साले की शादी में शामिल होने जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर जिले के गुढै़या गांव निवासी 28 वर्षीय हरिओम द्विवेदी सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं और उनकी ससुराल डुहरू गांव में है। 18 मई को उनके साले अमित तिवारी की शादी है। मंगलवार को वह 25 वर्षीय पत्नी पारुल और बेटियों छह वर्षीय अराधना उर्फ परी व ढाई साल की रितिका को लेकर बाइक से ससुराल जा रहे थे। रास्ते में कुरिया गांव के पास बाइक में टक्कर मारने के बाद वैन पलट गई। हादसे में बाइक सवार परिवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

    दंपती व बच्चियों को घाटमपुर सीएचसी लाया गया, जहां परी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हरिओम, पारुल और रितिका को गंभीर हालत में कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामा की शादी में शामिल होने जा रही परी की मौत की सूचना डुहरु गांव पहुंचते ही खुशियां गम में बदल गईं। स्वजन अस्पताल के लिए दौड़ पड़े और लोग मामा की शादी के लिए नन्ही परी की मनुहार को याद करते रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner