Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर : घर के बाहर खेल रहे मासूम की सेफ्टिक टैंक में गिरकर डूबने से मौत, घरवालों को बच्चे ने बताई पूरी घटना

    कानपुर के नारायणपुरी मोहल्ले में साथियों के साथ खेलते हुए बच्चा सेप्टिक टैंक में गिर गया और पांच फीट तक भरे पानी में डूबकर मौत हो गई। घर वालों ने मकान बनवा रहे मालिक पर लापरवाही से काम कराने का आरोप लगाया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek AgnihotriUpdated: Wed, 12 Oct 2022 03:50 PM (IST)
    Hero Image
    सेप्टिक टैंक के पानी में डूब गया मासूम।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। नारायणपुरी में मंगलवार रात बच्चों के साथ खेल रहा छह वर्षीय मासूम की निर्माणाधीन मकान के 10 फिट गहरे सेफ्टिक टैंक में गिरकर पानी में डूबने से मौत हो गई। बारिश की वजह से टैंक में पांच फिट तक पानी भरा था। स्वजन ने निर्माणाधीन मकान के मालिक पर लापरवाही से निर्माण कराने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर देहात के मैथा निवासी राजमिस्त्री सनी सोनकर पत्नी सीता, छह वर्षीय बेटे अंश उर्फ बल्लू, तीन वर्षीय अक्षांश के साथ करीब पांच साल से कानपुर के नारायणपुरी में जयराम के मकान में किराए पर रह रहे हैं। इसी मकान में सनी के साले दीपू का भी परिवार व अन्य एक परिवार भी रहता है।

    दीपू ने बताया अंश यूकेजी का छात्र था और मंगलवार रात करीब आठ बजे मोहल्ले में रहने वाले चार-पांच बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। कुछ देर बाद बाकी बच्चे तो घर चले गए लेकिन अंश नहीं लौटा। इसपर उसकी तलाश करते हुए बच्चों से जानकारी लेकिन कुछ पता नहीं चला।

    पूछताछ के दौरान 10 वर्षीय बच्चे ने घर के सामने के हरीश कुमार के निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में अंश के गिरने की जानकारी दी। स्वजन और मोहल्ले के लोग पहुंचे तो बच्चा टैंक में कहीं नहीं दिखा। 10 फिट गहरे सेप्टिक टैंक में करीब 5 फीट पानी भरा था।

    घर के लोग किसी तरह सेप्टिक टैंक में उतरे और तलाश की बच्चा मिल गया। उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने अंश को मृत घोषित कर दिया। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची हनुमंत विहार पुलिस ने निर्माणाधीन मकान के मालिक से पूछताछ की। थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा ने बताया स्वजन  तहरीर देते हैं तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।