Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उरई में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, शटडाउन के बाद भी चालू की सप्लाई, तार जोड़ते समय लाइन मैन की मौत

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Apr 2021 07:48 PM (IST)

    पंचनामा भर पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर निवासी अहबरन सिंह 33 केवी सब स्टेशन पर संविदा पर लाइनमैन था। रविवार को बिजली घर से लाइन बंद करा कर वह जुगराजपुर लाइन पर काम कर रहा था।

    Hero Image
    कुठौंद सीएचसी में गमगीन खड़े मृतक के स्वजन

    कानपुर, जेएनएन। कुठौंद थाना क्षेत्र में ग्राम आल बिजवाहा के पास हाईटेंशन लाइन का तार जोड़ते समय एक लाइनमैन को करंट लग गया। नाजुक हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि शटडाउन लेने के बावजूद अचानक सप्लाई चालू कर दी गई थी, जिससे लाइनमैन को करंट लग गया। बाद में गुस्साये लोगों ने औरैया हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचनामा भर पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर निवासी अहबरन सिंह 33 केवी सब स्टेशन पर संविदा पर लाइनमैन था। रविवार को बिजली घर से लाइन बंद करा कर वह जुगराजपुर लाइन पर काम कर रहा था। उसी समय अचानक किसी ने सप्लाई चालू कर दी। अहबरन सिंह उस समय खंभे पर चढ़ा तार जोड़ रहा था। जबरदस्त करंट लगने से वह झुलसकर खंभे से नीचे गिर गया। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। 

    ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से अहबरन सिंह को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के स्वजन अस्पताल पहुंच गए। उन लोगों घटना के लिए जिम्मेदार बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जाम जालौन-औरैया हाईवे पर जाम  लगा दिया। थानाध्यक्ष अरुण तिवारी ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।