Lightning havoc: आकाशीय बिजली का कहर, तीन किसान और एक बच्ची पर मौत बनकर गिरी, नौ बच्चे झुलसे
वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। शुक्रवार को महोबा और हमीरपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों ने दम तोड़ा जबकि नौ बच्चे झुलस गए। बकरी चरा रहे दो किसानों के ऊपर बिजली गिरी जिससे मौत हो गई। बांदा में खेत में धान की बेड लगाते समय बिजली गिरने से एक और किसान की मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली गिरने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को भी बिजली की चपेट में आकर महोबा, बांदा और हमीरपुर में तीन किसानों और फतेहपुर में एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि नौ बच्चे झुलस गए।
महोबा में किसान की मौत, चार बच्चे घायल
थाना चरखारी क्षेत्र के ग्राम बम्हौरी कलां निवासी 48 वर्षीय मकबूल शुक्रवार की दोपहर खेत में बकरियां चराने गया था। तभी आसमान में बादल छाए और तेज बारिश शुरू हो गई और वह पेड़ के नीचे रुक गया। उसी पेड़ पर बिजली गिरने से वह इसकी चपेट में आ गया। वहीं कुलपहाड़ कस्बा में रहने वाले 6 वर्षीय भूसे पुत्र माहिल, 10 वर्षीय सोनम उर्फ सुहाना पुत्री लालू, 9 वर्षीय सायना पुत्री काले, 4 वर्षीय चांदनी उर्फ शबनम पुत्री शहीद भी बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। बताया गया है कि अचानक टंकी के पास बिजली गिरी। बच्चे करीब 50 मीटर दूरी पर पानी में नहा रहे थे। तभी ये भी बिजली की चपेट में आ गए।
हमीरपुर में बिजली गिरने से बकरी चरा रहे किसान की मौत
बिजली गिरने से खेतों में बकरी चरा रहे एक किसान की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से स्वजन बेहाल हैं। थाना सुमेरपुर के भौंरा गांव निवासी 42 वर्षीय शिवकुमार प्रजापति खेतीबाड़ी करने के साथ बकरी भी पाल रखी है। शुक्रवार को यह खेतों पर बकरियां चरा रहा था। तभी वर्षा शुरू हो गई। शाम करीब पांच बजे वर्षा के दौरान बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी खेत पर ही मौत हो गई।
बांदा में धान में खेत लगा रहे किसान की मौत
बबेरू कोतवाली के ग्राम सेम्मा पुरवा निवासी कबिरदास के 25 वर्षीय पुत्र लवलेश की शाम को खेत में धान की बेड लगाते समय वर्षा के बीच बिजली गिरने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने स्वजन को मामले की जानकारी दी।
फतेहपुर में सगी बहनों समेत पांच झुलसे, एक की मौत
शाम पांच बजे वर्षा के बीच ललौली थाने के परेठी गांव में बिजली गिर गई। जिससे खेतों से आम बिनकर लौट रही 11 वर्षीय शिवानी, चार वर्षीय राखी, डेढ़ वर्षीय जान्हवी पुत्री कंधई, 12 वर्षीय उर्मिला, आठ वर्षीय शिवानी, सात वर्षीय अंशिका झुलस गई। चीख पुकार के बीच ग्रामीण सभी बच्चों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए जहां सात वर्षीय अंशिका पुत्री कंधई की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकीय टीम ने एलएलआर हास्पिटल कानपुर रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में मृत्यु हो गयी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।