UP Politics: कांग्रेस में 'चिट्ठी बम' से मचा घमासान, हार के बाद पार्टी नेताओं ने खड़े किए सवाल; कर दी यह मांग
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में जबरदस्त बढ़त मिली है लेकिन कानपुर लोकसभा सीट पर मिली हार के कारण जानने के लिए पार्टी नेता काफी चिंतित हैं। अब कानपुर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की चिट्ठी ने नया घमासान खड़ा कर दिया है। उन्होंने हार की समीक्षा की मांग उठाई है। इससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि पार्टी के भीतर सब ठीक नहीं चल रहा है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। लोकसभा चुनाव में प्रदेश भर में अच्छा प्रदर्शन करने से उत्साहित कांग्रेस कानपुर सीट पर हार के कारण तलाशने को लेकर चिंतित हैं। इसे लेकर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की घेराबंदी करते हुए चिट्ठी बम फेंका है। हार की समीक्षा करने की मांग उठाई है। इसमें पूर्व विधायक भी साथ आ गए हैं। इससे साफ है कि उत्साह के बीच पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है।
कानपुर लोकसभा पर हार की समीक्षा की मांग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।